उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. इस फोटो के साथ ये दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने रेनकोट पहनकर इस बार होली खेली थी. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये फोटो दो साल पुरानी है और ये कार्यक्रम होली का तो है, लेकिन उस वक्त योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं थे.
इस पोस्ट को अंग्रेजी में 'ये हैं भारत के पहले ऐसे मुख्यमंत्री जिन्होंने रेनकोट पहन कर होली मनाई' कैप्शन लगाकर चलाया गया. फोटो में योगी रेनकोट पहने हुए थे, जिसपर ढेर सारे रंग बिखरे थे.
इस पोस्ट को फेसबुक पर एक पेज 'फेकू एक्सप्रेस ' ने सोमवार को शेयर किया. इस पेज को 6 लाख से भी ज़्यादा फेसबुक यूज़र फॉलो करते हैं. इस पोस्ट को खबर के छपने तक 1800 से ज़्यादा लोगों ने शेयर किया और लगभग 4000 से भी ज़्यादा लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज की.
पोस्ट के आर्काइव को आप यहां क्लिक कर भी देख सकते हैं.
ये बात तो सच है कि योगी आदित्यनाथ ने रंगोत्सव में रेनकोट पहना था, लेकिन इस बात को दो साल बीत चुके हैं. गूगल की रिवर्स इमेज तकनीक का इस्तेमाल कर AFWA एक वीडियो तक पहुंची. जिसमें रेनकोट पहने योगी मीडिया से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल के आधिकारिक अकाउंट से यूट्यूब पर पोस्ट किया था.
ये वीडियो 2017 में होली पर गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम का है जब भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों में रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की थी. इंडिया टीवी के वीडियो में एक मिनट 5 सेकंड बीतने के बाद आप रेनकोट पहने हुए योगी आदित्यनाथ को मीडिया से बात करते हुए देख सकते हैं.
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों के नतीजे 11 मार्च 2017 को घोषित किये गए थे, योगी को 19 मार्च को मुख्यमंत्री घोषित किया गया. वीडियो 13 मार्च को अपलोड हुआ. दावे के विपरीत, तकनीकी रूप से रेनकोट वाले योगी उस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं थे.
इस साल भी योगी ने होली का जश्न गोरखपुर में ही मनाया और ट्विटर पर तस्वीरें साझा की. इन तस्वीरों में योगी अपने सादे लिबास में नजर आ रहे हैं और उन्होंने कोई रेनकोट नहीं पहना.
इन सब तथ्यों के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस साल होली पर रेनकोट नहीं पहना था.