Advertisement

फैक्ट चेक: क्या ममता के ‘गुंडों’ ने कोलकाता में बीजेपी की रैली पर किया हमला?

एक फेसबुक यूजर ने शनिवार को पोस्ट किया जिसमें दावा किया गया कि कोलकाता में बीजेपी की रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गुंडों ने हिन्दुओं पर हमला किया. जानिए आखिर क्या है इसकी सच्चाई.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कोलकाता में ममता बनर्जी के गुंडों ने बीजेपी रैली के दौरान हिन्दुओ पर हमला किया
सच्चाई
कोलाज की तीनो तस्वीरें अलग अलग जगह की है. पहली दो तस्वीरें लखनऊ की है और तीसरी कोलकाता की है मगर इनका राजनीति से कोई लेने देना नहीं.
खुशदीप सहगल/सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सियासी तनातनी के बीच सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरों के कोलाज वाली एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस कोलाज को एक फेसबुक यूजर ने शनिवार को पोस्ट किया. साथ ही पोस्ट में दावा किया गया कि ‘कोलकाता में बीजेपी की रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गुंडों ने हिंदुओं पर हमला किया. कोलाज की तस्वीरों में गंभीर रूप से घायल तीन युवक देखे जा सकते हैं.

Advertisement

 इस पोस्ट को यहां आर्काइव देखा जा सकता है.

शनिवार को "अनिल सिंह बीजेपी" नाम के एक फेसबुक यूज़र ने इस कोलाज को पोस्ट किया. ये स्टोरी लिखे जाने तक इस पोस्ट को 28000 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है - "कोलकाता में बीजेपी की रैली में ममता बनर्जी ने अपने गुंडों से हमला कराया, हिंदू भाई लोगों पर देश को बचाना है 2019 में बीजेपी को जिताना है."

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने अपनी पड़ताल में पाया की तस्वीरों के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है. ये तस्वीरें अलग-अलग जगह की घटनाओं की हैं और इनका बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस से दूर दूर तक कोई लेना-देना नहीं है.

इंटरनेट पर तस्वीरों को रिवर्स सर्च करने पर हमें इनसे सम्बंधित कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं . इन रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलाज की पहली दो फोटो लखनऊ में बीते साल हुए छात्रों के विरोध प्रदर्शन की है. यह प्रदर्शन 2 नवंबर 2018 को उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर हुआ था जिसमे पुलिस लाठी चार्ज में कई छात्र बुरी तरह घायल हुए थे.

Advertisement

इस घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने योगी आदित्यनाथ सरकार की जमकर आलोचना भी की थी.

कोलाज की तीसरी तस्वीर हमें प्रभात ख़बर अख़बार की न्यूज वेबसाइट   और बंगाली न्यूज़ वेबसाइट  Anandabazar.com के न्यूज़ आर्टिकल में मिली. इन रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण कोलकाता के एक स्कूल शिक्षक पर एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप लगा था. इस मामले के खुलासे के बाद अन्य छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल में जमकर प्रदर्शन किया था. हंगामा बढ़ जाने के बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था जिसमे महिलाओं सहित कई लोग घायल हुए थे.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement