Advertisement

फैक्ट चेक: पाकिस्तान में लाशों के ढेर को लेकर किए जा रहे हैं गलत दावे

फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया पर लोग तबाही के मंजर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि 26 तारीख को जो भारतीय वायु सेना ने आतंकियों के खिलाफ जो कार्रवाई की थी, उसके फोटो हैं. ऐसे पोस्ट पर लिखा जा रहा है हिदुस्तान द्वारा किया एयर सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान में छाया मातम.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
मंगलवार को पाकिस्तान में मारे गए लोगों के फोटो
सच्चाई
तस्वीरें पाकिस्तान की ज़रूर हैं पर मंगलवार, 26 फरवरी की नहीं हैं.
विद्या
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:19 AM IST

भारतीय वायु सेना द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद से ही कई सारी ऐसी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें काफी सारी लाशें दिख रही हैं. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये तस्वीरें हैं तो पाकिस्तान की पर बरसों पुरानी फोटो हैं जिनका 26 फरवरी के हमले से कोई लेनादेना नहीं.

Advertisement

फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया पर लोग तबाही के मंजर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि 26 तारीख को जो भारतीय वायु सेना ने आतंकियों के खिलाफ जो कार्रवाई की थी, उसके फोटो हैं. ऐसे पोस्ट पर लिखा जा रहा है “हिदुस्तान द्वारा किया एयर सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान में छाया मातम”. दूसरी कुछ पोस्ट में लिखा गया है कि “पुलवामा की तो तस्वीर बहुत देखी जरा आज पाकिस्तान का भी हाल देखो”

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक पोस्ट यहां देखा जा सकता है. इस स्टोरी के फाइल होने तक इस पोस्ट को 839 बार शेयर किया जा चुका था.

दूसरा एक और पोस्ट यहां देखें जिसे 597 बार शेयर किया जा चुका है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने इन सभी फोटो का रिवर्स सर्च किया तो पता चला कि ये सभी फोटो दूसरे हादसों के हैं.

Advertisement

ऊपर दिखाया गया ये फोटो बालाकोट का है पर 2005 में पाकिस्तान में जो भूकम्प आया था, उस समय का है. 2015 में जब उस हादसे को दस साल हुए थे तब इस फोटो का इस्तेमाल इस अखबार में हुआ था जिसे यहां देखा जा सकता है.

वहीं ये दूसरा फोटो भी दरअसल 2019 का नहीं बल्कि 2014 का है. इस बात की पुष्टि इस अखबार में लगी खबर से की जा सकती है जिसे यहां पढ़ें.

इस फोटो का भी कुछ ऐसा ही है. मंगलवार से वायरल हो रहा फोटो दरअसल अफगानिस्तान के बॉर्डर के पास हुए 2006 के आतंकी हमले का है जिसे यहां पर पढ़ा जा सकता है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement