फैक्ट चेकः रघुराम राजन का वायरल बयान फर्जी

नीरव मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन से जुड़े एक फेसबुक पोस्ट को शेयर किया गया है जिसमें दावा किया गया है कि राजन ने राहुल गांधी और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को नीरव मोदी के बारे में आगाह किया था, लेकिन राहुल ने राजन को चुप रहने की सलाह दी थी. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने अपनी पड़ताल में इस दावे को फर्जी पाया.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पूर्व आरबीआई प्रमुख रघुराम राजन के हवाले से ये दावा किया गया कि उन्होंने नीरव मोदी के घोटाले के बारे में पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आगाह किया था लेकिन उन्होंने राजन को चुप रहने को कहा.
फेसबुक यूजर जयराम रामास्वामी
सच्चाई
राजन ने इस दावे को सिरे से खारिज किया और इस बारे में मीडिया में भी कोई पुख्ता खबर नहीं मिली.

चयन कुंडू

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

हीरों के भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी के लंदन में दिखते ही सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी खबरों की बाढ़ आ गई. कई फेसबुक यूजर्स ने पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी के आरोपी नीरव मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन से जुड़े एक पोस्ट को शेयर किया जिसमें दावा किया गया है कि राजन ने राहुल गांधी और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को नीरव मोदी के बारे में आगाह किया था, लेकिन राहुल ने राजन को चुप रहने की सलाह दी थी.

Advertisement

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने अपनी पड़ताल में इस दावे को फर्जी पाया.

ब्रिटेन के अखबार द टेलीग्राम के एक रिपोर्टर ने नीरव मोदी को लंदन के वेस्ट एंड स्ट्रीट पर घूमते हुए खोज निकाला था.

कई फेसबुक यूजर जैसे जयराम रामस्वामी , आचार्य संजीव शर्मा , साहिल मित्तल और जयराम तिवारी ने इस पोस्ट को शेयर किया.

इस पोस्ट में रघुराम राजन का एक बयान शेयर किया गया है जिसमें लिखा है, “मैंने राहुल गांधी और पी चिदंबरम को नीरव मोदी की धोखाधड़ियों के बारे में आगाह किया था, लेकिन उन्होंने मुझे चुप रहने को विवश किया और मई 2014 तक लोन अप्रूव करते रहे. अब मुझे क्यों पीएनबी घोटाले के लिए दोषी ठहराया जा रहा है?”

रिवर्स सर्च और कीवर्ड सर्च के जरिए हमने इस खबर की पुष्टि करने की कोशिश की, लेकिन हमें इस बारे में कोई भरोसेमंद खबर नहीं मिली. खोज के दौरान हमें न्यूज18 का एक लेख मिला, जो 13 मार्च 2018 को छापा गया. इस लेख में रघुराम राजन,सोशल मीडिया पर उनके फर्जी की आलोचना करते नजर आये. राजन ने कहा “सोशल मीडिया पर मुझे लेकर फर्जी बयानों को चलाने की आदत सी है.”

Advertisement

इस वायरल पोस्ट में स्पेलिंग की गलती भी है और ये पोस्ट पिछले साल भी वायरल हुई थी.

फैक्ट चेक वेबसाइट बूमलाइव ने भी पिछले साल इस झूठी खबर की रिपोर्टिंग की थी.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement