Advertisement

फैक्ट चेक: Jio के SMS से 60 हजार महीने कमाने वाले ऑफर की सच्चाई

वॉट्सऐप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें 60,000 रुपये महीने तक के वेतन वाली नौकरी की पेशकश की जा रही है. इस मैसेज में एक लिंक भी दिया गया है, जिस पर क्लिक करने को कहा जा रहा है. ऐसा करने पर निजी जानकारी मांगी जा रही है. ऐसे में रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के इस फर्जी वेबसाइट के झांसे में आने की पूरी संभावना है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राम कृष्ण/खुशदीप सहगल/चयन कुंडू
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

वॉट्सऐप ग्रुप्स पर इन दिनों एक संदेश खूब फैल रहा है. इसमें कथित तौर पर 'रिलायंस जियो' के नाम से नौकरी की पेशकश का हवाला दिया जा रहा है. संदेश में लिखा है, '60,000 रुपये महीने तक वेतन अर्जित कीजिए सिर्फ SMS पोस्ट करके, रोजाना 2 से 3 घंटे करें काम और घर बैठे कमाएं.'

मैसेज में इस लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जा रहा है- https://www.jio-jobs.ga/*

Advertisement

लेकिन जैसे ही लिंक पर क्लिक किया जाता है, ये अपनी निजी जानकारी देने के लिए कहता है. खुद को विश्वसनीय दिखाने के लिए पेज पर ऐसे लोगों की भी तस्वीरें हैं जिनके बारे में दावा किया गया है कि वो इस पेशकश को स्वीकार करने के बाद अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं.   

अगर कोई अपनी सारी निजी जानकारी रजिस्टर करने के लिए दे देता है, तो फिर एप्लाई नाऊ (Apply now) बटन को क्लिक करने के लिए कहा जाता है. इस बटन को दबाते ही एक ब्लॉग साइट खुल जाती है. वहां आवेदनकर्ता को रजिस्ट्रेशन की योग्यता हासिल करने के लिए संदेश को कई बार वॉट्सऐप पर शेयर करने के लिए कहा जाता है.

पेज पर नियम और शर्तों (Terms and conditions) का भी उल्लेख है, लेकिन इसका बारीकी से अध्ययन किया जाए, तो वहां बिटकॉइन्स और घर गिरवी रखने जैसे अप्रासंगिक और बेतरतीब विषयों का जिक्र है.

Advertisement

जियो (Jio)  के नाम पर मिलती-जुलती इस फर्जी वेबसाइट से ऐसे लोगों के झांसे में आने की पूरी संभावना है, जो रोजगार की तलाश में हैं. फर्जी जियो की वेबसाइट और असल जियो की वेबसाइट (Jio.com)  में अंतर पहचानना ज्यादा मुश्किल नहीं है. अगर Jio.com को डोमेन के बारे में जानकारी देने वाली साइट Who.is पर शेयर किया जाए, तो इसके पीछे कंपनी के बारे में सारी जानकारी मिल जाती है.

लेकिन जब फर्जी वेबसाइट के बारे में ऐसी ही डोमेन सर्च वाली साइट पर जानकारी ढूंढनी चाही, तो इसके पीछे के लोगों के बारे में बहुत कम ही जानने को मिला.

कुछ समय पहले भी ‘Jio’ जैसे लोगो (Logo) का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर एक और फर्जी वेबसाइट शेयर होते देखी गई थी. इसमें लोगों को ऐसे ‘Jio Coin’ बेचकर धोखा देने की कोशिश की गई थी, जिनका कहीं कोई अस्तित्व ही नहीं था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement