Advertisement

20 हजार करोड़ के स्टैंप पेपर घोटाले के दोषी अब्दुल करीम तेलगी की अस्पताल में मौत

पुलिस सूत्रों के मुताबिक फर्जी स्टांप पेपर घोटाले के दोषी तेलगी के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके चलते उसकी बंगलुरु में मौत हो गई.

स्टांप पेपर घोटाले के दोषी अब्दुल करीम (फाइल फोटो) स्टांप पेपर घोटाले के दोषी अब्दुल करीम (फाइल फोटो)
राम कृष्ण
  • बंगलुरु,
  • 26 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

20 हजार करोड़ के फर्जी स्टांप पेपर घोटाले के दोषी अब्दुल करीम तेलगी की मौत हो गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक तेलगी के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके चलते उसकी बंगलुरु में मौत हो गई. उसको मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित होने के चलते चार दिन पहले ही बंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उसे वेंटिलेटर में रखा गया था.

Advertisement

इससे पहले बंगलुरु के विक्टोरिया हॉस्पिटल के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अब्दुल करीम तेलगी के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा था. इसमें कहा गया कि बुधवार से ही उसकी हालत में कोई सुधार नहीं दिखा. उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई थी.

वहीं, बृहस्पतिवार सुबह तेलगी के वकील एमटी नानैया ने कहा था कि वह जिंदा हैं, लेकिन उनकी हालत गंभीर है . उसे विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वह आईसीयू में हैं और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. वह मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित हैं.’’ उन्होंने बताया कि तेलगी को चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

वकील ने लगाया देरी से भर्ती कराने का आरोप

तेलगी के वकील ने आरोप लगाया, ‘‘उसे थोड़ा और जल्दी भर्ती करवाया जाना चाहिए था . इसमें देरी हुई.’’ मालूम हो कि तेलगी को नवंबर 2001 में अजमेर से गिरफ्तार किया गया था. वह बीते 20 वर्षों से मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. उसे एड्स समेत कई रोग थे.

Advertisement

20 हजार करोड़ के स्टाम्प घोटाले का है दोषी

20 हजार करोड़ रुपये के फर्जी स्टांप पेपर घोटाले में उसे 30 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी. वह बेंगलुरू के पाराप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था. उस पर 202 करोड़ रूपये का जुर्माना भी लगाया गया था.

...जब विवादों में घिरा तेलगी

हाल में तेलगी तब विवादों में घिरा था जब पूर्व डीआईजी (कारावास) डी रूपा ने आरोप लगाया था कि जेल प्रशासन जेल में उसे सुविधाएं देता था. तेलगी को कोर्ट ने स्टांप पेपर घोटाला के मामले में 2007 से 30 साल तक सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement