
कर्नाटक संगीत के जाने-माने संगीतकार बालमुरली कृष्ण का निधन हो गया है. वे वोकलिस्ट और सिंगर भी थे. उनका जन्म 6 जुलाई 1030 को हुआ था और उन्हें भारतीय संगीत में योगदान के लिए पद्म विभूषण से भी नवाजा गया था. उनका पूरा नाम मंगलमपल्ली बालमुरली कृष्ण था.
बालमुरली कृष्ण ने करीब 400 गानों के लिए धुन तैयार किया. उनके गानें तेलगू, संस्कृत, कन्नड़ और तमिल भाषा में थे. उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया था. 2005 में उन्हें फ्रांस की सरकार से भी खास सम्मान मिला था.