Advertisement

3 महीने-4 राज्य, किसानों की कर्ज माफी के अलग-अलग क्यों हैं आंकड़े?

महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के 1.5 लाख रुपये तक के कृषि कर्ज की माफी की घोषणा की है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र में 2012 से सूखे की स्थिति है और उसके बाद से कई किसान कर्ज नहीं चुका पाए हैं.

किसान कर्ज माफी किसान कर्ज माफी
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

तीन महीने पहले यूपी में चुनाव जीतकर आने के बाद योगी आदित्यनाथ ने किसानों की कर्ज माफी का चुनावी वादा पूरा किया था. तबसे देश के कई राज्यों में किसानों की कर्ज माफी की मांग तेज हो गई. कर्नाटक, पंजाब के बाद शनिवार को महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने भी किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया. फड़णवीस सरकार ने किसानों का डेढ़ लाख तक का कर्ज माफ कर दिया. पिछले दिनों महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर किसान आंदोलन हुए थे. इसके बाद ये फैसला सामने आया है. लेकिन इन चारों राज्यों में कर्ज माफी का आंकड़ा अलग-अलग है. आइए समझते हैं इस समीकरण को.

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के 1.5 लाख रुपये तक के कृषि कर्ज की माफी की घोषणा की है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र में 2012 से सूखे की स्थिति है और उसके बाद से कई किसान कर्ज नहीं चुका पाए हैं. उन्होंने कहा, हमने सभी पार्टियों के प्रमुखों से चर्चा करने के बाद कर्जमाफी करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय से राज्य सरकार के खजाने पर 34,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.कर्ज माफी मे चौखा राज्य बन जाएगा.

यूपी के 92.5 फीसदी यानी 86 लघु और सीमांत किसानों का कर्ज माफ किया गया है. हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि इससे 2.15 करोड़ किसानों को लाभ होगा, लेकिन जारी प्रेस नोट में 31 मार्च 2016 तक 86 लाख किसानों को इस कर्ज माफी से होने वाले लाभ के बारे में कहा गया था.

Advertisement

चुनाव के बाद विधानसभा में अमरिंदर सिंह ने पंजाब के किसानो सिर्फ दो लाख रुपए तक का कर्ज मफी का ऐलान कर चुकी है.

कर्नाटक सरकार मे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रति किसानों को 50000 रुपये तक का कर्ज माफी में छूट देने का ऐलान किया था. इसके बाद सरकारी खजाने पर 8165 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement