Advertisement

आंध्र प्रदेश: पालतू कुत्ते के काटने से पिता-पुत्र की मौत, इलाके में फैली दहशत

विशाखापट्टनम में कुत्ते के काटने से पिता-पुत्र की मौत हो गई. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कुत्ते की मौत के बाद पिता-पुत्र ने एंटी-रेबीज इंजेक्शन भी लगवाए थे. लेकिन तब तक वायरल उनके पूरे शरीर में फैल चुका था. इलाज के बावजूद दोनों दम तोड़ दिया.

कुत्ते के काटने से पिता-पुत्र की मौत कुत्ते के काटने से पिता-पुत्र की मौत
अब्दुल बशीर
  • विशाखापत्तनम,
  • 26 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पालतू कुत्ते ने अपने मालिक और उसके बेटे को काट लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. यह चौंकाने वाली घटना बंदरगाह शहर के उपनगर भीमिली में हुई. यहां रहने वाले भार्गव (27) की मंगलवार (25 जून) को रेबीज से मौत हो गई, उसके चार दिन बाद उनके पिता नरसिंगा राव (59) की अस्पताल में मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में मातम पसर गया. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक एक हफ्ते पहले पिता-पुत्र को उनके पालतू कुत्ते ने काटा था. नरसिंगा राव को पैर जबकि भार्गव की नाक पर  काटा था. संदिग्ध रेबीज के कारण दो दिनों के भीतर कुत्ते की मौत हो गई.

पालतू कुत्ते के काटने से पिता-पुत्र की मौत

बताया जा रहा है कि कुत्ते की मौत के बाद पिता-पुत्र ने एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवाए थे. लेकिन तब तक वायरल उनके पूरे शरीर में फैल चुका था. इलाज के बावजूद दोनों दम तोड़ दिया.

स्वास्थ्य विभाग मौतों के कारणों का पता लगाने में जुटा

डॉक्टरों ने कहा उनका कि मस्तिष्क, लीवर और अन्य हिस्से रेबीज से संक्रमित थे. जहां इलाज के दौरान पिता-पुत्र दोनों की मौत हो गई. नरसिंगा राव पिछले कुछ वर्षों से पक्षाघात के कारण बिस्तर पर थे. पिता-पुत्र की मौत ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया. स्वास्थ्य अधिकारियों ने मौतों के कारणों की जांच शुरू की. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि पालतू को नियमित तौर पर टीका लगाया जाना चाहिए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement