Advertisement

फ्रांस को बधाई देने पर ट्रोल हुईं किरण बेदी का पलटवार, कहा- वक्त बर्बाद ना करें

किरण बेदी ने ट्वीट में इस तरह बधाई दी- “हम पुडुचेरियन्स (पूर्व फ्रेंच कॉलोनी) ने वर्ल्ड कप जीता है. बधाई मित्रों. क्या मिश्रित टीम-सभी फ्रेंच. खेल जोड़ता है.”

किरण बेदी (फाइल फोटो) किरण बेदी (फाइल फोटो)
सना जैदी/खुशदीप सहगल/कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी की ओर से फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल 2018 विजेता फ्रांस की टीम को ट्वीट पर बधाई दिए जाने के बाद से वे ट्रोल की जाने लगीं. किरण बेदी ने ट्रोल के पलटवार में कहा है कि वे अपना समय नष्ट ना करें.   

दरअसल, रविवार रात को रूस में वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से मात देकर खिताब अपने नाम किया तो किरण बेदी ने ट्वीट में इस तरह बधाई दी- “हम पुडुचेरियन्स (पूर्व फ्रेंच कॉलोनी) ने वर्ल्ड कप जीता है. बधाई मित्रों. क्या मिश्रित टीम-सभी फ्रेंच. खेल जोड़ता है.”

Advertisement

पुडुचेरी को पूर्व फ्रेंच कॉलोनी बताए जाने पर ही किरण बेदी को ट्रोल किया जाने लगा. ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने इसे कॉलोनियल हैंगओवर बताया. दिल्ली के दौरे पर आई हुईं किरण बेदी ने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'पुडुचेरी के लोग अपनी फ्रेंच विरासत पर गर्व अनुभव करते हैं. ये उपनिवेशवाद नहीं है. ट्वीट आनंद को साझा करने के उद्देश्य से किया गया.'   

किरण बेदी ने कहा, ‘इस केंद्र शासित प्रदेश के लोगों में फ्रेंच इतिहास और विरासत के साथ मजबूत पहचान की भावना पाई जाती है. पुडुचेरी में कई परिवार ऐसे हैं जो यहां के साथ फ्रांस में भी रहते हैं. कई के पास फ्रेंच पासपोर्ट हैं. परंपरा के मुताबिक फ्रांस विकास कार्य का हिस्सा है.’ उपराज्यपाल के मुताबिक पुडुचेरी में लोग फ्रांस की जीत से बहुत आनंदित थे. उन्होंने ट्वीट पर विवाद को समय की बर्बादी बताया. पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी ने भी फ्रांस की टीम को शुभकामनाएं दीं.

Advertisement

बता दें कि रविवार सुबह भी उपराज्यपाल किरण बेदी ने फाइनल में फ्रांस की जीत की कामना करते हुए ट्वीट किया था- पुडुचेरी में हम सभी वर्ल्ड कप में फ्रांस को जीतते देखना चाहते हैं क्योंकि पुडुचेरी का फ्रांस से बहुत यादगार और ऐतिहासिक नाता रहा है. पुडुचेरी के हजारों लोगों के फ्रांस के साथ नजदीकी संबंध रहे हैं. फ्रांस भी कई तरीकों से पुडुचेरी का उदारता से समर्थन करता रहा है.पुडुचेरी पहले पॉन्डिचेरी के नाम से जाना जाता था. इस छोटी फ्रेंच कॉलोनी का 1962 में भारत में विलय हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement