Advertisement

रामदेव के फूड पार्क में हेलीकॉप्टर पर चढ़ते वक्त गिरे अरुण जेटली

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली आज हेलीकॉप्टर पर चढ़ते समय घायल हो गए. दरअसल जेटली पतंजलि के फूड पार्क आए थे और यहां से लौटते वक्त चॉपर पर चढ़ते समय फिसल कर हेलीपैड पर गिर गिए.

अरुण जेटली दिल्ली लौट आए हैं. अरुण जेटली दिल्ली लौट आए हैं.
साद बिन उमर
  • हरिद्वार,
  • 12 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली आज हेलीकॉप्टर पर चढ़ते समय घायल हो गए. दरअसल जेटली पतंजलि के फूड पार्क आए थे और यहां से लौटते वक्त चॉपर पर चढ़ते समय फिसल कर हेलीपैड पर गिर गिए.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में जेटली को सिर में चोट लग गई. पतंजलि के डॉक्टरों ने जेटली की जांच की और बताया कि ये चोट बेहद मामूली और जेटली पूरी तरह ठीक हैं. इसके बाद जेटली दिल्ली वापस लौट आए हैं.

Advertisement

वहीं पतजंलि के आचार्य बालकृष्ण ने इस बात की पुष्टि की है और बताया कि वह सकुशल दिल्ली पहुंच गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement