Advertisement

अरुण जेटली के अल्पज्ञान के तंज पर राहुल गांधी का पलटवार- आपके बॉस डर गए?

इससे पहले बुधवार को भी राफेल विमान सौदे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच ट्विटर वार जारी रहा. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे की जांच JPC से कराने की चुनौती दी थी.

राहुल गांधी और अरुण जेटली राहुल गांधी और अरुण जेटली
विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और राहुल गांधी के बीच गुरुवार को फिर से ट्विटर पर जंग देखने को मिली. जेटली ने राहुल को नोटबंदी के मामले पर अल्पज्ञान का तंज कसा, वहीं राहुल बोले कि लगता है कि आपके बॉस ने जेपीसी का गठन करने से इनकार कर दिया है.

इससे पहले, नोटबंदी और राफेल विमान सौदे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हमले पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सिलसिलेवार जवाब देते हुए कहा है कि अल्प ज्ञान खतरनाक होता है.

Advertisement

वित्त मंत्री जेटली ने अपने ट्वीट में लिखा, "अल्प ज्ञान खतरनाक होता है. राहुल गांधी की कल्पना कि 'नोटबंदी एनपीए खाताधारकों की मदद के लिए थी', यह भूल जाते हैं कि मोदी सरकार द्वारा लाए गए शोधन अक्षमता कानून (IBC) यानी बैंकरप्सी कानून के चलते एनपीए बकाएदारों की कंपनियां चली गईं."

जेटली ने राफेल मुद्दे पर पलटवार करते हुए आगे लिखा, "राफेल पर मेरे सवालों में उठाए गए मुद्दे से भटकाने की राहुल गांधी की कोशिश राफेल पर उनके झूठ को मिटा नहीं सकता."

जेटली ने अगले ट्वीट में लिखा, "राहुल गांधी ने मेरे सवाल नहीं पढ़े- 2016 में पूरी तरह से हथियारों से लैस राफेल विमान की कीमत 2007 में प्रस्तावित कीमत से 20 फीसदी  कम है. 2015 में प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति के बयान में कहा गया है, '2007 के प्रस्ताव से बेहतर होने की शर्त पर'.

Advertisement

वित्त मंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, "प्रिय जेटली जी, मेरा अनुमान है कि आपके बॉस ने ग्रेट राफेल रॉबरी पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के गठन से इनकार कर दिया है? बहुत कुछ छिपाने को है, जनता का सामना करने का बहुत डर है, ऐसा मुझे लगता है...."

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10-11 अप्रैल, 2015 के फ्रांस दौरे के दौरान भारत-फ्रांस की ओर से जारी संयुक्त बयान वाला दस्तावेज पेश किया था. उन्होंने दस्तावेज दिखाते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री जी जो आज कह रहे हैं कि मुझे बात समझ नहीं आ रही, लेकिन उनके संयुक्त बयान में ही लिखा है कि विमानों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement