Advertisement

कोलकाता के बगरी बाजार में बहुमंजिला इमारत में लगी आग, दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर

भीड़भाड़ और सघन आबादी वाला इलाका होने के चलते बगरी बाजार के बहुमंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पाने में दमकल विभाग को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

कोलकाता में बहुमंजिला इमारत में लगी आग कोलकाता में बहुमंजिला इमारत में लगी आग
विवेक पाठक/मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता,
  • 16 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

कोलकाता के कैनिंग स्ट्रीट पर भीड़भाड़ वाले बगरी बाजार में रविवार तड़के एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियों को लगाया गया है. फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण हमें काम में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हम इमारत में घुसने के लिए दरवाजों और छोटी खिड़कियों की ग्रिल काटने के लिए हाइड्रॉलिक सीढ़ी और गैस कटर का इस्तेमाल कर रहे हैं.’

Advertisement

उन्होंने बताया कि आग इमारत के भूतल पर लगी और अन्य मंजिलों तक फैल गई. जिसे पांच घंटे बाद भी आग बुझाना मुश्किल हो रहा है. आग के कारण इलाके में यातायात पाबंदियां लगाई गई हैं.

कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी ने बताया कि आग तड़के 2.45 बजे लगी, जिसे बुझाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है, लेकिन घनी आबादी वाला इलाका होने के कारण आग बुझाने के कार्य में मुश्किल आ रही है. हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement