Advertisement

भुवनेश्वर: SUM अस्पताल के ICU में आग लगने से 23 मरीजों की मौत, PM मोदी ने ली घटना की जानकारी

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड एसयूएम अस्पताल के आईसीयू वार्ड में अचानक आग लगने से 23 लोगों की मौत हो गई है.

भुवनेश्वर के अस्पताल में भीषण आग भुवनेश्वर के अस्पताल में भीषण आग
अमित कुमार दुबे/मनोज्ञा लोइवाल
  • भुवनेश्वर,
  • 17 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड एसयूएम अस्पताल के आईसीयू वार्ड में अचानक आग लगने से 23 लोगों की मौत हो गई है. ज्यादातर मरीजों की मौत दम घुटने से हुई है. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. सीएम नवीन पटनायक ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से फोन पर बात की. नड्डा ने पूरी घटना के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी. पीएम मोदी ने सभी घायलों को तुरंत दिल्ली के AIIMS में लाने के लिए कहा है. साथ ही पीएम ने ट्वीट कर घटना पर गहरा दुख जताया है.

Advertisement

ओडिशा स्वास्थ्य सचिव आरती आहूजा ने घटना की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. AMRI का नंबर है- 0674-6666600, कैपिटल हॉस्पिटल का नंबर- 9439991226 है.

चश्मदीदों के मुताबिक आग सबसे पहले अस्पताल की पहली मंजिल पर लगी, जिसके बाद देखते ही देखते तेजी से फैल गई. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

आग लगने के बाद अस्पताल में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. 24 दमकल की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने अस्पताल कर्मचारियों की मदद से अस्पताल में भर्ती बाकी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.


इस बीच जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं. आखिर आईसीयू वार्ड में ये आग कैसे लगी. आग की खबर लगते ही अस्पताल के बाहर के लोगों की भीड़ लगी हुई है. हालांकि अब हालात काबू में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement