Advertisement

ओडिशाः झारसुगुड़ा में वेदांता प्लांट में लगी आग, एक मजदूर घायल

आग जिस समय लगी उस समय प्लांट में सात श्रमिक काम कर रहे थे . आग में झुलसे एक मजदूर के पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो) प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

ओडिशा के झारगुडा में स्थित वेदांता के एक प्लांट में शनिवार को आग लग गई जिसमें एक युवक आग में झुलस गया. आग जिस समय लगी उस समय प्लांट में सात श्रमिक काम कर रहे थे, इसमें छह श्रमिकों को बचा लिया गया जबकि एक श्रमिक आग में झुलस गया. झुलसे श्रमिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आग की यह घटना ग्रीन एनोड प्लांट में सामने आई. घटना के वक्त कम से कम 7 लोग काम कर रहे थे. सातों श्रमिकों में से छह को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जबकि एक श्रमिक आग में फंसा रह गया. सभी श्रमिकों को हल्की चोटें आई हैं जिनका प्लांट के कैंपस में हेल्थ सेंटर में इलाज चल रहा है. वेदांता प्लांट के दमकलकर्मियों को आग की सूचना मिली और वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए. फिलहाल आग बुझाने का काम चल रहा है. वेदांता कंपनी के अधिकारी आग के कारणों का पता लगा रहे हैं और घटनास्थल पर जमे हुए हैं. 

Advertisement

इससे पहले मार्च 2019 में यह प्लांट सुर्खियों में आया था जब एल्युमीनियम प्लाटं में पुलिस और प्रदर्शनकारी आपस में भिड़ गए थे. इस झड़प में दो लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement