Advertisement

फिरोजाबाद: बस में आग लगी, 30 लोगों के मरने की आशंका

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक बस में भीषण आग लग गई, जिससे करीब 30 लोगों के मरने की आशंका है.

आज तक ब्‍यूरो
  • नई दिल्‍ली,
  • 09 दिसंबर 2008,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक बस में भीषण आग लग गई, जिससे करीब 30 लोगों के मरने की आशंका है. बस में कुल 55 यात्री सवार थे जिनमें से 20 को बचा लिया गया है. बस मथुरा से सुल्‍तापुर जा रही थी. यह घटना तब हुई जब यह बस जय गुरुदेव मेले से लौट रही थी तब उसका टायर फट गया.

बस के कई यात्री आग की चपेट में आकर जख्‍मी हो गए. हताहतों का पूरा ब्‍योरा अभी नहीं मिल सका है. जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव के काम में लग गया है.

बहरहाल, अब तक यह मालूम नहीं हो सका है कि बस में आग किस तरह लगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement