Advertisement

बजट सत्र का पहला दिन सांसदों के लिए रहा कुछ खास, दिलाई गई शपथ

सोमवार को बजट सत्र के पहले दिन सदन में कार्रवाई शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तो बीजेपी सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए और सभी ने खड़े होकर उनका स्वागत किया. फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी सांसदों का अभिवादन करते हुए विपक्ष के नेताओं की तरफ भी पहुंचे और उनकी सीट पर जाकर उनका अभिवादन किया.

Parliament of India (File Photo) Parliament of India (File Photo)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

बजट सत्र का पहला दिन सांसदों के लिए खास रहा. खासकर उन सांसदों के लिए जो पहली बार चुनकर आए हैं, वे सांसद अपने परिवारों के साथ संसद भवन पहुंचे थे. संसद भवन परिसर में कुछ सांसद परिवारों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए. इनमें से कुछ सांसद तो अपनी पारंपरिक वेशभूषा में दिखाई दिए. कुछ सांसदों ने अपनी मातृभाषा में भी शपथ ली.

Advertisement

सोमवार को बजट सत्र के पहले दिन सदन में कार्रवाई शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तो बीजेपी सांसदों ने मोदी मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए और सभी ने खड़े होकर उनका स्वागत किया. फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी सांसदों का अभिवादन करते हुए विपक्ष के नेताओं की तरफ भी पहुंचे और उनकी सीट पर जाकर उनका अभिवादन किया. सोनिया गांधी, फारूक अब्दुल्ला बाकी पार्टियों के नेताओं से पीएम मोदी ने अभिवादन किया और फिर अपनी सीट पर आकर बैठे.

गौरतलब है कि बजट सत्र के पहले व दूसरे दिन सांसदों का शपथ ग्रहण होना है. पहले दिन सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद की शपथ ली. उसके बाद अलग-अलग पार्टी के नेताओं ने शपथ ली. फिर केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों ने सीनियोरिटी के अनुसार शपथ ली. प्रधानमंत्री के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा और बाकी के मंत्रिमंडल के लोकसभा सदस्यों ने शपथ ली. कुछ सांसदों ने हिंदी में शपथ ली, तो वहीं कुछ सांसद अपनी मातृभाषा में शपथ ले रहे थे. इसके अलावा कुछ सांसदों ने संस्कृत और बांग्ला में भी शपथ ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement