Advertisement

राजस्थान से पहले स्पीकर होंगे ओम बिड़ला, 9 प्रधानमंत्री देने वाले UP का नंबर अब तक नहीं

राजस्थान ही नहीं देश को कई प्रधानमंत्री देने वाले सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से भी अब तक कोई लोकसभा अध्यक्ष नहीं चुना गया है.

ओम बिड़ला (फोटो- आजतक) ओम बिड़ला (फोटो- आजतक)
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

17वीं लोकसभा के गठन के कुछ ही घंटों बाद लोकसभा को नया अध्यक्ष मिलने जा रहा है. इस बार एनडीए उम्मीदवार ओम बिड़ला का लोकसभा स्पीकर बनना तय माना जा रहा है क्योंकि सत्ताधारी दल के इस उम्मीदवार के खिलाफ विपक्षी खेमा कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगा. ऐसे में राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिड़ला निर्विरोध लोकसभा के नए अध्यक्ष चुने जाएंगे. बिड़ला पहले ऐसे स्पीकर होंगे जो राजस्थान से आते हैं, इससे पहले चुने गए 16 लोकसभा अध्यक्षों में से कोई भी नेता राजस्थान का निर्वाचित सदस्य नहीं रहा है.

Advertisement

लोकसभा के पहले स्पीकर जी.वी. मावलंकर महाराष्ट्र से थे जबकि 16वीं लोकसभा में मध्य प्रदेश के इंदौर से सांसद रहीं सुमित्रा महाजन को स्पीकर चुना गया था. राजस्थान ही नहीं देश को 9 प्रधानमंत्री देने वाले सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से भी अब तक कोई लोकसभा अध्यक्ष नहीं चुना गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही गुजरात से आते हों लेकिन उनका संसदीय क्षेत्र वाराणसी यूपी स्थित हैं, जहां से दूसरी बार वह चुनकर प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे हैं.

यूपी से कोई स्पीकर नहीं

अब तक लोकसभा में जिन नेताओं को अध्यक्ष चुना गया है उसमें सबसे ज्यादा नेता आंध्र प्रदेश से हैं. यहां से एम. अनन्तशयनम् अय्यंगार को लोकसभा का दूसरा अध्यक्ष चुना गया था. साथ ही इसी राज्य से एन. संजीव रेड्डी और जी.एम बालयोगी को लोकसभा में स्पीकर चुना गया. इसके बाद महाराष्ट्र के जी.वी. मावलंकर, शिवराज पाटिल और मनोहर जोशी भी अध्यक्ष रह चुके हैं. पंजाब से सरदार हुकम सिंह, जी.एस. ढिल्‍लों, बलराम जाखड़ लोकसभा में अध्यक्ष रह चुके हैं.

Advertisement

बिहार से मीरा कुमार 15वीं लोकसभा में अध्यक्ष पद रहीं, वहीं इसी राज्य से बली राम भगत पांचवीं लोक सभा में अध्यक्ष रह चुके हैं. पश्चिम बंगाल से सोमनाथ चटर्जी,  मेघालय से पी.ए संगमा, ओडिशा से रवि राय, कर्नाटक से के. एस हेगड़े भी लोकसभा का अध्यक्ष पद संभाल चुके हैं. इनमें से बालयोगी, बलराम जाखड़ समेत 5 नेता 2-2 बार स्पीकर के पद पर रह चुके हैं.

कौन हैं ओम बिड़ला

राजस्थान के कोटा से दूसरी बार सांसद चुने गए ओम बिड़ला अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. साथ ही वह सांसद बनने से पहले 3 बार विधायक रह चुके हैं. राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें संगठन की जिम्मेदारी दी गई थी. लोकसभा चुनाव 2019 में ओम बिड़ला ने करीब पौने तीन लाख वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को करारी शिकस्त दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement