Advertisement

असम से पांच और रोहिंग्या मुसलमानों को म्यांमार वापस भेजा गया

भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में असम की एक जेल में बंद रहे एक ही परिवार के पांच रोहिंग्या मुसलमानों को गुरुवार को म्यांमार की सीमा में वापस भेज दिया गया. इसके पहले पिछले साल अक्टूबर में भी सात रोहिंग्या मुसलमानों को म्यांमार की सीमा में वापस भेजा गया था. 

रोहिंग्या शरणार्थी (फाइल फोटो: रायटर्स) रोहिंग्या शरणार्थी (फाइल फोटो: रायटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

एक रोहिंग्या परिवार के पांच सदस्यों को गुरुवार को म्यांमार वापस भेज दिया गया. अधिकारियों ने तीन महीने पहले भी सात अन्य रोहिंग्या लोगों को पड़ोसी देश वापस भेजा था. असम के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीमा) भास्कर ज्योति महंत ने बताया कि इन लोगों को मणिपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर म्यांमार के अधिकारियों को सौंप दिया गया.

महंत ने कहा, ‘इन्हें बिना यात्रा दस्तावेज के पांच साल पहले पकड़ा गया था और इन पर विदेशी कानून का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया था.’ ये  जेल की सजा पूरी करने के बाद तेजपुर हिरासत केंद्र में बंद थे. इन्हें पुलिस एक बस से म्यांमार की सीमा तक लेकर गई. गौरतलब है कि केंद्र की एनडीए सरकार रोहिंग्या मुसलमानों को अवैध प्रवासी मानती है और देश की सुरक्षा के लिए उन्हें एक खतरे की तरह देखती है. सरकार ने आदेश दिया है कि रोहिंग्या समुदाय के भारत में अवैध तरीके से रह रहे हजारों लोगों की पहचान की जाए और वापस भेजा जाए.

Advertisement

पिछले साल अक्टूबर में भारत ने पहली बार सात रोहिंग्या मर्दों को वापस म्यांमार भेजा था, जो शरणार्थी शिविरों में रह रहे थे. यह पता नहीं चल पाया है कि म्यांमार वापस भेजे गए लोग किस हालत में हैं. भारत सरकार का अनमुान है कि यहां करीब 40,000 रोहिंग्या विभिन्न हिस्सों में शिविरों में रह रहे हैं.

गुरुवार को जिस परिवार को वापस भेजा गया उसमें पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे हैं. उन्हें साल 2014 में असम में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कहा कि असम की जेलों में करीब 20 और ऐसे म्यांमार के नागरिक मौजूद हैं, जिन्हें भारत में अवैध प्रवेश के लिए गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि वे सभी लोग रोहिंग्या ही हैं या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement