Advertisement

भारी बारिश के बाद केन और बेतवा नदी में बाढ़ की चेतावनी

पिछले दो तीन दिनों से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्य में सतना के पास से निकले गहरे दबाव के क्षेत्र के चलते भारी बारिश हुई है. इस दबाव के कारण पूर्वी मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश दर्ज हुई. इससे केन और बेतवा नदियों और इनकी सहायक नदियों से जुड़े क्षेत्रों में भी बाढ़ की संभावना जताई गई है.

बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ा बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ा
अंजलि कर्मकार/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:59 AM IST

पूर्वी मध्य प्रदेश और दक्षिण उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश के बाद पिछले 24 घंटों से पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. पंजाब और हिमाचल में भी कई जगहों पर जोरदार बारिश रिकॉर्ड की गई. ऐसे में मौसम विभाग ने केन और बेतवा नदी में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

पिछले दो तीन दिनों से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्य में सतना के पास से निकले गहरे दबाव के क्षेत्र के चलते भारी बारिश हुई है. इस दबाव के कारण पूर्वी मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश दर्ज हुई. इससे केन और बेतवा नदियों और इनकी सहायक नदियों से जुड़े क्षेत्रों में भी बाढ़ की संभावना जताई गई है.

क्या कहते हैं आंकड़े?
20 अगस्त को हुई बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें, तो लुधियाना में 8 सेंटीमीटर, राजगढ़ में 7 सेंटीमीटर, शाजापुर और चित्तौड़गढ़ में 6-6 सेंटीमीटर, उज्जैन में 5 सेंटीमीटर और भोपाल में 3 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, इस जोरदार बारिश के पीछे मानसून के अक्ष पर बने गहरे दबाव का एक क्षेत्र है. इस समय ये वेदर सिस्टम पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर है. ऐसा अनुमान है कि अगले 24 घंटों में ये वेदर सिस्टम कमजोर पड़ जाएगा, लेकिन इसके चलते पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में अगले 24 घंटों में कई जगहों पर भारी की आशंका है.

Advertisement

इन इलाकों में बाढ़ का खतरा
मध्य प्रदेश के विदिशा, सागर, अशोक नगर और टीकमगढ़, जबकि उत्तर प्रदेश के ललितपुर, झांसी और जालौन जिलों में भी अत्यधिक बाढ़ की संभावना जताई गई है. राजघाट और माताटीला बांधों से छोड़े जाने वाले पानी के कारण निचले जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा होने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement