Advertisement

उत्तर भारत से लेकर पूर्वी भारत तक घने कोहरे का पूर्वानुमान

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत और पूर्वी भारत के कई इलाकों में घने कोहरे के चलते जीरो विजिबिलिटी के हालात पैदा हो सकते हैं. मौसम विज्ञान की भाषा में जीरो विजिबिलिटी उस स्थिति को कहते हैं जब कोहरे के चलते दृश्यता 50 मीटर से कम हो जाती है.

कोहरी की कहर कोहरी की कहर
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:50 AM IST

मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अनुमान जताया है. ऐसा पूर्वानुमान है कि 24 दिसंबर को घने कोहरे के चलते हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में जनजीवन पर असर पड़ सकता है. वहीं दूसरी तरफ क्रिसमस यानी 25 दिसंबर को बिहार से लेकर दिल्ली तक कई जगहों पर बहुत घने कोहरे की आशंका जताई जा रही है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत और पूर्वी भारत के कई इलाकों में घने कोहरे के चलते जीरो विजिबिलिटी के हालात पैदा हो सकते हैं. मौसम विज्ञान की भाषा में जीरो विजिबिलिटी उस स्थिति को कहते हैं जब कोहरे के चलते दृश्यता 50 मीटर से कम हो जाती है. 

मौसम विभाग के डायरेक्टर आर विशेन के मुताबिक उत्तर भारत में कोहरे की वापसी के पीछे हवा थमने को सबसे बड़ी वजह बताया है. बंगाल की खाड़ी की तरफ से ऊपरी वायुमंडल से नमी का हिमालय की तलहटी में पहुंचना भी कोहरे की बड़ी वजह है. थमी हुई हवा और 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान के बीच वातावरण में नमी की मात्रा 90 फीसदी से ऊपर पहुंचने की वजह से घने कोहरे की आशंका और बढ़ गई है.

राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास और अधिकतम तापमान 22-23 डिग्री के आसपास बना रहेगा. ऐसे हालात में पालम एयरपोर्ट पर घने कोहरे की संभावना बन गई है. दूसरी तरफ गंगा और यमुना के किनारे बसे शहरों में कोहरे की चादर पिछले 24 घंटों में पसरनी शुरू हो चुकी है. ये स्थिति अगले 48 घंटों में और गंभीर हो सकती है. 

मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में कई जगहों पर घने कोहरे की चादर पसर चुकी है. लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, फुरसतगंज, पटना और पूर्णिया में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर गई. अमृतसर, कोलकाता और दिल्ली में विजिबिलिटी 200 मीटर तक रिकॉर्ड की गई है. ऐसा अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों तक इन सभी इलाकों में घने कोहरे के चलते हवाई यात्रा के साथ-साथ रेलवे की आवाजाही पर भी बुरा असर पड़ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement