Advertisement

अब बैंक से 2000 रुपये तक के ही नोट बदले जा सकेंगे, नेशनल हाईवे 24 तक टोल फ्री

dasd500 और 1000 के नोट बंद होने से आम लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार हर रोज नियमों में बदलाव कर रही है. नए नियम के मुताबिक अब शुक्रवार से बैंकों और डाकघरों से मात्र 2000 रुपये बदले जाएंगे, यानी आजभर ग्राहक बैंकों से 4500 रुपये बदल पाएंगे.

वित्त सचिव शक्तिकांत दास वित्त सचिव शक्तिकांत दास
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

500 और 1000 के नोट बंद होने से आम लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार हर रोज नियमों में बदलाव कर रही है. नए नियम के मुताबिक अब शुक्रवार से बैंकों और डाकघरों से मात्र 2000 रुपये बदले जाएंगे, यानी आजभर ग्राहक बैंकों से 4500 रुपये बदल पाएंगे. इस बीच नोटों की दिक्कत को देखते हुए सरकार ने 24 नवंबर तक सभी नेशनल हाईवे को टोल फ्री कर दिया है.

Advertisement

वहीं सरकार ने किसानों और जिनके घर में शादिया हैं उन्हें बड़ी राहत दी है, अब किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए हफ्ते में 25 हजार रुपये निकाले जा सकेंगे. जबकि जिनके घर में शादी है वो ढाई लाख रुपये तक निकाल पाएंगे, लेकिन इस रकम की निकासी एक ही खाते से होगी और कैश निकालने के लिए केवाईसी जरूरी होगा. शक्तिकांत दास ने बताया कि यह बढ़ी हुई निकासी उन्हें अकाउंट्स से निकाली जा सकती है, जिनके अकाउंट में पैन कार्ड जुड़ा हुआ है. शादी के लिए नकदी निकालने के लिए दूल्हे या दुल्हन के माता-पिता में से एक को बैंक जाकर शादी का कार्ड दिखाना होगा.

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई के नकदी की कोई कमी नहीं है. सरकार ने बैंकों में भीड़ करने के लिए ये कदम उठाया है, क्योंकि अब सभी एटीएम में पैसे भरे जा रहे हैं और लोग यहां से आसानी से पैसे निकाल पाएंगे. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले इसलिए पुराने नोटों को बदलने की लिमिट 4500 से घटाकर 2000 रुपये कर दी गई है.

Advertisement

इसके अलावा शक्तिकांत ने बताया कि कृषि मंडी में व्यापारियों को एक हफ्ते में 50,000 रुपए नकदी निकासी की अनुमति दी गई है, ताकि वो मजदूरी को समय पर भुगतान कर सके. किसानों के लिए कृषि लोन बीमा प्रीमियम भुगतान की समयसीमा भी 15 दिन बढ़ा दी गई है.

वहीं नोटबंदी के बाद परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार के कर्मचारियों को भी राहत दी गई है. ग्रुप-सी तक के कर्मचारी अब अपनी सैलरी से 10 हजार रुपये तक एडवांस निकाल सकेंगे, जो कि उनकी नवंबर की सैलरी में से काट लिए जाएंगे.

गौरतलब है कि नोटबंदी के साथ सरकार ने बैंकों से नोट बदले के लिए 4000 रुपये की रकम तय की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 4500 रुपये कर दी गई, लेकिन अब फिर से इसे घटाकर 2000 रुपये कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement