Advertisement

अमित शाह बोले- पहली बार पाकिस्तान ने जांच में गंभीरता दिखाई

पाकिस्तान JIT के भारत आने पर विपक्षियों का विरोध प्रदर्शन झेल रही बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने पाकिस्तान की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान ने आतंकवाद की जांच को लेकर गंभीरता दिखाई है

प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

पाकिस्तान JIT के भारत आने पर विपक्षियों का विरोध प्रदर्शन झेल रही बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने पाकिस्तान की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान ने आतंकवाद की जांच को लेकर गंभीरता दिखाई है.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी कहा कि JIT के आने पर जो सवाल उठ रहे हैं, वह ठीक नहीं है. सिंह ने कहा कि सरकार ने कई पहलुओं को ध्यान में रख कर इस टीम को बुलाया है. उन्होंने कहा राष्ट्रीय सुरक्षा के पहलुओं पर राजनीति न हो. विपक्ष सवाल न उठाए.

Advertisement

कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी पाकिस्तान को हमारे देश में जगह दे रही है. पाकिस्तान अच्छी मंशा के साथ भारत नहीं आई है. सरकार को यह नहीं होने देना चाहिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

पठानकोट एयरबेस पर शिवसेना ने भी किया प्रदर्शन
महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ सरकार चलाने वाली शिवसेना भी JIT के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. पठानकोट में शिवसेना के अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता भी प्रदर्शन कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement