Advertisement

सुषमा स्वराज की फिर दरियादिली, 90 साल की महिला को बढ़ाया मदद का हाथ

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 90 वर्षीय एक भारतवंशी महिला के वीजा मुद्दे में मदद की पेशकश की. इस महिला को कथित रूप से उसके बेटे ने अमेरिका से भारत भेज दिया था. रिपोर्ट में कहा गया था कि 90 वर्षीय कांताबेन शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें जबरन अमेरिका भेजे जाने से रोकने की गुहार की है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 90 वर्षीय एक भारतवंशी महिला के वीजा मुद्दे में मदद की पेशकश की. इस महिला को कथित रूप से उसके बेटे ने अमेरिका से भारत भेज दिया था. रिपोर्ट में कहा गया था कि 90 वर्षीय कांताबेन शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें जबरन अमेरिका भेजे जाने से रोकने की गुहार की है.

Advertisement

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुषमा ने कहा , शुक्रिया इसे मेरे संज्ञान में लाने के लिए. हम लोग उनकी मदद करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार कांताबेन के छोटे बेटे ने उनकी वीजा की वैधता की जांच किए बगैर उन्हें अमेरिका से भारत भेज दिया था.

कांताबेन ने मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि वह अमेरिका जाने की स्थिति में नहीं हैं और भारत में रहने के लिए उनके पास वैध वीजा भी नहीं है. कांताबेन अमेरिका नहीं जाना चाहतीं क्योंकि वह अपने जीवन के अंतिम क्षण अपने देश में बिताना चाहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement