Advertisement

तमिलनाडु: हिरासत में लिए गए योगेंद्र यादव, बोले- पुलिस ने छीना मोबाइल

स्वराज अभियान के अध्यक्ष योगेंद्र यादव को हिरासत में लिया गया है. उनको तमिलनाडु के तिरुवनमलाई में पुलिस ने हिरासत में लिया है.

हिरासत में योगेंद्र यादव हिरासत में योगेंद्र यादव
अक्षया नाथ/देवांग दुबे गौतम
  • चेन्नई,
  • 08 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

स्वराज इंडिया के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव को हिरासत में लिया गया है. योगेंद्र यादव को तमिलनाडु के तिरुवनमलाई में पुलिस ने तब हिरासत में लिया जब वह किसानों के साथ मिलकर सलेम और चेन्नई के बीच आठ लेन के एक्सप्रेसवे का विरोध कर रहे थे.

योगेंद्र यादव को किसानों के साथ हिरासत में लिया गया है. फिलहाल उनको हिरासत में लेकर एक मैरिज हॉल में रखा गया है. तिरुवनमलाई के एसपी मौके पर मौजूद हैं. हिरासत में लिए जाने के बाद योगेंद्र यादव ने कहा कि वह वहां किसानों से बात करने के लिए आए थे.

Advertisement

यादव के मुताबिक वे जानना चाहते थे कि क्या सच में किसान एक्सप्रेसवे के लिए अपनी जमीन देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जब हम एक गांव से दूसरे गांव जा रहे थे तो पुलिस ने हमें रोक लिया.

इस पूरी घटना का वीडियो उनका एक साथी बना रहा था. यादव का आरोप है कि पुलिस ने इस दौरान फोन भी छीन लिया. पुलिस ने उसके साथ हाथापाई की. हमें बताया गया कि हम किसानों से नहीं मिल सकते. हम सिर्फ किसानों से मिलने उनके घर जा रहे थे. हमें ऐसा करने से कैसे रोका जा सकता है. यह तमिलनाडु पुलिस का राज है.

2015 में स्वराज इंडिया की शुरुआत करने वाले योगेंद्र यादव ने कहा कि मैंने तिरुवन्नामलाई के डीएम से अधिग्रहण और 8-लेन वे के लिए पुलिस अतिक्रमण के शिकायत के बारे में बात की. उन्होंने किसी भी तरह से पुलिस हस्तक्षेप से इंकार किया. फोन पर बात के मिनटों बाद पुलिस ने हमें हिरासत में लिया.

Advertisement

यादव ने कहा कि तिरुअन्नामलाई के पुलिस अधीक्षक ने मुझे कहा कि मेरी उपस्थिति से कानून व्यवस्था बिगड़ सकता है, अशांति फैल सकती है इसलिए मुझे हिरासत में लिया गया.  मैंने कहा कि मैं सिर्फ किसानों के घरों में जाऊंगा लेकिन एसपी ने कहा कि मुझे नहीं जाने दिया जाएगा.  ऐसा लगता है, गांधी का सविनय अवज्ञा ही सिर्फ एक तरीका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement