Advertisement

असम: प्रफुल्ल महंत और उनका बेटा सड़क हादसे में घायल

असम गण परिषद के वरिष्ठ नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल महंत की कार मंगलवार रात एक ट्रक से टकरा गई. कार में मौजूद प्रफुल्ल महंत, उनके बेटे और दो अन्य लोग घायल हो गए.

असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल महंत असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल महंत
सुरभि गुप्ता/BHASHA
  • नगांव,
  • 10 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल महंत, उनके पुत्र और दो अन्य लोग मंगलवार रात उस समय घायल हो गए जब काफिले में चल रही उनकी कार एक खड़े हुए ट्रक से टकरा गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुवाहाटी से नगांव जा रही बुलेट प्रूफ कार बेबेजिआ के नजदीक ट्रक से टकरा गई.

जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा रखने वाले महंत और उनका बेटा शुभम इस कार में सवार थे. इस कार में एनएसजी के दिनेश कुमार और चालक बीरेंद्र सिंह भी थे. पुलिस ने बताया कि कार सवार चारों लोग घायल हो गए, जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि महंत की दोनों टांगों और चेहरे पर चोट आई है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement