Advertisement

अयोध्या केस की सुनवाई पूरी होते ही बोलीं उमा- बाबर की मानसिकता वाले आज भी मौजूद

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस पर फैसला आने से पहले बयानबाजी भी शुरू हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बाबरी मस्जिद का पक्ष रखने वाले वकील पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज भी देश के अंदर बाबर की मानसिकता वाले मौजूद हैं.

उमा भारती (फाइल फोटो) उमा भारती (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

  • मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने नक्शे को फाड़ा
  • धवन के बर्ताव पर चीफ जस्टिस ने भी जताई नाराजगी

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. लोगों की नजरें अब बस सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर है. लेकिन उससे पहले राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता उमा भारती ने बाबरी मस्जिद का पक्ष रखने वाले वकील राजीव धवन पर बयान दिया है.

Advertisement

उत्तराखंड के हर्षिल में मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी नेता उमा भारती ने मुस्लिम पक्ष के वकील के सुप्रीम कोर्ट में नक्शा फाड़ने की निंदा की. उन्होंने कहा कि आज भी देश के अंदर बाबर की मानसिकता वाले मौजूद हैं. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में राजीव धवन ने नक्शा को फाड़ दिया था. उमा भारती ने कहा, 'एक पक्ष के वकील ने कोर्ट में कागज फाड़ दिया, ये वो थे जो बाबर के पक्ष के वकील थे. मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं. कोर्ट इस मामले को जरूर संज्ञान लेगा.'

उमा भारती बोलींं- राम मंदिर के लिए मेरी जान जाते-जाते बची

उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर के लिए लाखों लोगों की जान गई. मेरी खुद की भी जान जाते-जाते बची थी. हालांकि अगर मेरी जान चली भी जाती तो पूरे देशवासियों को इस पर गर्व होता. जो रामलला का स्थान है वहीं राम मंदिर भी होना चाहिए. विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल के नेतृत्व में यह आंदोलन चला था. उन्होंने कहा कि जैसे मक्का में कोई और चीज नहीं बन सकती है, वैसे ही अयोध्या में भी राम मंदिर के सिवाय कुछ नहीं बनना चाहिए. इस बात को सभी को समझना  होगा.

Advertisement

आपको बता दें कि पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल ने अयोध्या विवाद पर अपना एक अलग अध्ययन किया है, जिसको उन्होंने साल 2016 में  'अयोध्या रिविजिटेड' के नाम से एक किताब प्रकाशित की है. इसी किताब के कुछ हिस्से और साक्ष्यों के आधार पर रामजन्मभूमि के सटीक स्थान को बताने वाला नक्शा है. बुधवार को जब हिंदू महासभा के वकील विकास सिंह ने अपनी दलीलों के दौरान सुप्रीम कोर्ट के इस नक्शे को सामने लाने की कोशिश की, तो विवाद हो गया. इस किताब और नक्शे को लेकर सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन उखड़ गए.

राजीव धवन ने कोर्ट में फाड़ दिया था नक्शा

राजीव धवन ने कहा कि ऐसे कागजातों पर कैसे भरोसा किया जा सकता है. जब राम जन्मभूमि की सही जगह पर दूसरे दस्तावेज़ों के आधार पर कोर्ट में बहस हो चुकी है. इसी पर आगे बात बढ़ी तो राजीव धवन ने नक्शे के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. यह देखकर कोर्टरूम में सभी सकते में आ गए. इस पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने नाराजगी जाहिर की.

इसके अलावा सभी ने कोर्टरूम में राजीव धवन के इस व्यवहार को गलत बताया. हालांकि राजीव धवन ने बाद में इस पर सफाई दी कि उन्हें तो बेंच ने ही कहा था कि अगर नक्शे को वो जरूरी नहीं समझते हैं, तो इसे फाड़ सकते हैं. इसलिए ऐसा किया गया.

Advertisement

अयोध्या मामले पर कोर्ट ने फैसला किया सुरक्षित

वहीं, बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने 40 दिन की सुनवाई के बाद 70 वर्ष पुराने अयोध्या मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच न्यायमूर्तियों की पीठ ने 6 अगस्त से मामले में रोजाना सुनवाई शुरू की थी. इस पीठ में जस्टिस एस.ए. बोबडे, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस एस.ए. नजीर शामिल हैं.

इससे पहले मध्यस्थता पैनल इस मामले को सुलझाने में विफल रहा था. बुधवार को मुस्लिम पक्ष की ओर से सीनियर एडवोकेट राजीव धवन ने बहस की. चीफ जस्टिस गोगोई ने कहा कि अयोध्या मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है और फैसले को सुरक्षित रख लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement