Advertisement

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर बोले- देश में अल्पसंख्यक असहज हैं

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर एमएन सिंह का मानना है कि देश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग थोड़ा असहज महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने यह बयान राम मंदिर को लेकर उपजे हालातों पर दिया है. उन्होंने कहा कि इसका हल मिल-बैठकर शांतिपूर्ण तरीके से निकालना चाहिए.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर एमएन सिंह का मानना है कि देश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग थोड़ा असहज महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने यह बयान राम मंदिर को लेकर उपजे हालातों पर दिया है. उन्होंने कहा कि इसका हल मिल-बैठकर शांतिपूर्ण तरीके से निकालना चाहिए.

उन्होंने कहा कि गोवध पर प्रतिबंध पर वर्तमान विमर्श बदलना चाहिए और मुख्य ध्यान आंतरिक सुरक्षा में सुधार पर होना चाहिए. सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी थिंक टैंक ‘ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ‘मुंबई कितनी सुरक्षित है?’ विषय पर बोल रहे थे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यक थोड़ा असहज हैं और इस पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है. मौजूदा राष्ट्रीय विमर्श, बहस थोड़ी चिंता पैदा कर रही है. इसे बदलना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद और राम मंदिर का मुद्दा मैत्रीपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहिए.

गौरतलब है कि बीते कुछ समय से देश  के अलग-अलग हिस्सों से मॉब लिंचिंग की वारदातें सामने आ रही हैं. इस पर राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान तक बोल चुके हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement