Advertisement

नहीं रहे अटल: शोक व्यक्त कर रहे थे अमित शाह, बगल में रोते रहे रविशंकर प्रसाद

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का आज एम्स में निधन हो गया. उन्होंने आज शाम आखिरी सांस ली. वाजपेयी के निधन के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के एम्स में गुरुवार शाम निधन हो गया. उन्होंने पांच बजकर पांच मिनट पर आखिरी सांस ली. वाजपेयी के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ गई. पूर्व पीएम के निधन के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल और जेपी नड्डा भी मौजूद थे. अमित शाह के साथ कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद बेहद भावुक अंदाज में दिखे. अमित शाह ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर बीजेपी की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की.

Advertisement

वाजपेयी के निधन पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान के साथ ही भारतीय राजनीति के आकाश का ध्रुवतारा नहीं रहा. वो बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उनके जाने के साथ ही देश ने एक अजातशत्रु राजनेता खोया है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि साहित्य ने एक कवि को खोया है. पत्रकारिता ने एक स्वभावगत पत्रकार को खोया है. देश की संसद ने गरीबों की आवाज को खोया है.

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी शाह के साथ ही आगे वाली लाइन में खड़े थे. शाह जब तक पत्रकारों को संबोधित करते रहे, रविशंकर प्रसाद उनके बगल में खड़े चुपचाप आंसू बहाते रहे. उन्होंने पत्रकारों को संबोधित नहीं किया, लेकिन पूरे समय उनके आंसुओं को कैमरों की नजर से पूरा देश देखता रहा.

अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

शाह ने कहा कि बीजेपी ने अपना पहला राष्ट्रीय अध्यक्ष खोया है और करोड़ों युवाओं ने अपनी प्रेरणा को खोया है. अटल जी के न रहने से देश की राजनीति में जो रिक्तता पैदा हुई है उसका भरना असंभव है. शाह ने कहा कि उनका व्यक्तित्व बहु आयामी था. अटल जी ने हम सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शक किया है.

उन्होंने कहा कि देशभक्ति की जहां भी संसद में जरूरत होती थी अटल जी उसके आवाज बने. न केवल बीजेपी, सभी को विश्वास होता था कि अटल जो कहेंगे वो देश के हित में होगा. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के लिए ये अपूर्ण क्षति है. इसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती है.

अमित शाह ने कहा कि अटल जी ने कई मौकों पर चाहे वो इमरजेंसी के खिलाफ लड़ाई हो, चाहे कश्मीर के लिए यूएन में आवाज बुलंद करनी हो, चाहे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बांग्लादेश की लड़ाई के वक्त स्टैंड लेना हो, अटल जी ने बीजेपी के नेता होने के नाते काम नहीं किया. उन्होंने सार्वजनिक जीवन के एक देशभक्त नेता होने के नाते पूरे देश का मार्गदर्शन किया है.

देखिए, जब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तो कैसे रोते रहे रविशंकर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement