Advertisement

कोलकाता फ्लाईओवर हादसे में IVRCL के चार और अधिकारी गिरफ्तार

कोलकाता में पुल ढहने के मामले में पुल निर्माण कर रही कंपनी आइवीआरसीएल के दो अधिकारियों और दो चीफ इंजीनियरों को लंबी पूछताछ के बाद सोमवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया.

कोलकाता फ्लाईओवर हादसा कोलकाता फ्लाईओवर हादसा
सुरभि गुप्ता/BHASHA
  • कोलकाता,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:59 AM IST

कोलकाता में पिछले हफ्ते निर्माणाधीन फ्लाईओवर के ढहने के मामले में हैदराबाद स्थित निर्माण कंपनी आईवीआरसीएल के अन्य चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया.

लंबी पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार
आईवीआरसीएल में ऑपरेशन के डायरेक्टर एके गोपाल कृष्णमूर्ति, प्रोजेक्ट के डिप्टी जनरल मैनेजर एसके रत्नम और सीनियर इंजीनियर श्यामल मन्ना और बी मन्ना को कोलकाता पुलिस ने मुख्यालय में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

इस मामले में कुल 8 लोग गिरफ्तार
इन चारों को मिला कर अभी तक कंपनी के कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कोलकाता में गुरुवार को निर्माणाधीन फ्लाईओवर के ढहने की वजह से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई थी और 90 लोग घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement