Advertisement

एयर इंडिया के विमान में फ्यूल लीकेज, कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

बैंकॉक से दिल्ली की एयर इंडिया की फ्लाइट AI-335 में बीती रात फ्यूल लीकेज की वजह कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

एयर इंडिया के विमान AI-335 की शनिवार रात कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. यह विमान बैंकॉक से दिल्ली आ रहा था, लेकिन विमान में फ्यूल लीकेज की वजह से कोलकाता में उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. पायलट के मुताबिक एयर विमान जब हवा में था तभी उसकी दायीं तरफ के विंग से लीकेज शुरू हो गया.

जिसके बाद पायलट ने विमान को सुरक्षित लैंड कराया. हालांकि, इस दौरान एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई, ताकि किसी दुर्घटना से बचा जा सके. जानकारी के मुताबिक विमान में 150 यात्री सवार थे. शनिवार रात 10.30 बजे लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बताया जा रहा है कि विमान के भारतीय सीमा में घुसते ही विमान के पायलट को तकनीकी खराबी का पता लगा. जिसके बाद उसने कोलकाता एयरपोर्ट पर संपर्क साधा और विमान की लैंडिंग कराई. इस दौरान एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement