Advertisement

G20 India: 100 बैठकें पूरी, रोशनी में नहाई काशी, पारंपरिक नृत्य पर थिरके विदेशी, कुछ ऐसा रहा पूरा हफ्ता

G20 India Weekly Updates: भारत जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. यह 20 देशों का समूह है. जो वित्त समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठकें करते हैं. अभी तक 100 बैठकें पूरी हो गई हैं. सितंबर में समूह में शामिल देशों के नेता भारत दौरे पर आएंगे.

भारत ने जी20 की 100 बैठकें पूरी कीं (तस्वीर- ट्विटर) भारत ने जी20 की 100 बैठकें पूरी कीं (तस्वीर- ट्विटर)
Shilpa
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता इस साल भारत कर रहा है. इस हफ्ते कई बैठकों का आयोजन हुआ, लेकिन सबसे अधिक चर्चा में उत्तर प्रदेश के वाराणसी की बैठक रही. वजह ये थी कि यह जी20 की 100वीं बैठक थी. देश के अलग-अलग शहरों में बैठकें आयोजित हो रही हैं. इन शहरों को खूब सजाया जा रहा है.

साथ ही इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि बैठक होने के साथ ही वहां की संस्कृति की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित हों. इससे विदेशी मेहमान भारत को और करीब से जान पाएंगे. वाराणसी में हुई एक बैठक का ही उदाहरण ले लेते हैं, यहां हमारे विदेशी मेहमान पारंपरिक गीतों पर कलाकारों के साथ ताल से ताल मिलाकर थिरकते दिखाई दिए.

Advertisement

वाराणसी को खूब धूमधाम से सजाया गया था. शहर लाइटों से जगमगा उठा, मानो रोशनी में नहाया हो. इसकी खूबसूरत देखते ही बन रही थी.

इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में हुई बैठक भी काफी चर्चा में रही. यहां विदेशी मेहमानों का पूरी तैयारी के साथ स्वागत हुआ. उन्होंने न केवल पारंपरिक नृतयों का आनंद लिया बल्कि पारंपरिक गीत गाते कलाकार भी देखे.

आज हम जी20 से जुड़ी हफ्ते भर की खबरों पर बात करेंगे. जी20 जिन चैनलों पर काम करता है, उन्हीं के वर्किंग ग्रुप्स के बीच ये बैठक होती हैं. प्रमुख चैनल वित्तीय ट्रैक और शेरपा ट्रैक हैं. इसके अलावा इंगेजमेंट ग्रुप भी होता है. 

  • वित्तीय ट्रैक- इसमें केंद्रीय बैंक के गवर्नर और वित्त मंत्री वित्त संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठक करते हैं.
  • शेरपा ट्रैक- इसमें जी20 देशों के प्रमुखों द्वारा शेरपाओं को उनके व्यक्तिगत प्रतिनिधि के रूप में अन्य मुद्दों पर होने वाली बैठकों के लिए नियुक्त किया जाता है.
  • इंगेजमेंट ग्रुप (सहभागी समूह)- इसमें प्रत्येक जी20 सदस्य देश के गैर-सरकारी प्रतिभागी शामिल होते हैं, जी20 नेताओं को सिफारिशें प्रस्तुत करते हैं और नीति-निर्माण प्रक्रिया में योगदान देते हैं.

अब जान लेते हैं कि बीते हफ्ते कौन सी बैठकों का आयोजन हुआ. साथ ही आगामी बैठकें कौन सी हैं.

Advertisement

बीते हफ्ते की बैठकें

शेरपा ट्रैक  

  • कृषि मुख्य वैज्ञानिकों की बैठक (17-19 अप्रैल, 2023)- वाराणसी
  • दूसरी डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्य समूह की बैठक (17-19 अप्रैल, 2023)- हैदराबाद
  • स्वास्थ्य कार्य समूह की दूसरी बैठक (17-19 अप्रैल, 2023)- गोवा
  • संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाना (20 अप्रैल, 2023)- वर्चुअल
  • सांस्कृतिक और रचनात्मक उद्योगों और रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना (19 अप्रैल, 2023)- वर्चुअल

अगले हफ्ते होने वाली बैठकें

शेरपा

शिक्षा कार्य समूह की तीसरी बैठक (26-29 अप्रैल, 2023)- भुवनेश्वर

जी20 से जुड़ी बड़ी खबरें-

वाराणसी में 100वीं बैठक का समापन

भारत ने बीते सोमवार तक जी20 की 100 बैठकों का आयोजन कर लिया था. 100वीं बैठक वाराणसी में कृषि वैज्ञानिकों के बीच हुई. जबकि पहली बैठक 1 दिसंबर, 2022 को हुई थी. सोमवार को ही गोवा और हैदराबाद में भी जी20 की बैठकें आयोजित की गईं. विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 राज्यों के 41 शहरों में अभी तक 100 बैठकें हो चुकी हैं. इनमें 110 देशों के 12,800 प्रतिनिधियों ने शिरकत की है. इनमें 20 सदस्य देशों के अलावा 9 आमंत्रित देश और 14 वैश्विक संस्थान शामिल हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 100वीं बैठक की सराहना की. उन्होंने जी20 इंडिया के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' के सिद्धांत द्वारा निर्देशित और 'वसुधैव कुटुम्बकम' के हमारे लोकाचार के अनुरूप, भारत की जी20 अध्यक्षता ने विश्व कल्याण को आगे बढ़ाने और एक बेहतर दुनिया के निर्माण के लिए काम किया है.'

Advertisement

2023 का युवा 2047 के भारत को परिभाषित करेगा- जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 'युवा 20 (Y20/Youth20) परामर्श के तहत आयोजित शांति-निर्माण और समाधान: युद्ध रहित युग की शुरुआत' बैठक को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि '2023 का युवा 2047 के भारत को परिभाषित करेगा.' उन्होंने जम्मू विश्वविद्यालय में आयोजित बैठक में कहा कि आजादी के बाद तीन पीढ़ियां बीतीं और कभी भी प्रतिभा या क्षमताओं की कोई कमी नहीं रही. मगर कमी रही तो अनुकूल माहौल की. जिसे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपलब्ध करवा दिया है. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि यह एक शानदार अवसर है लेकिन चुनौती भी है. क्योंकि यही युवा 2047 की सूरत तय करेंगे. जो आज 30 साल के हैं, वो प्रमुख नागरिक होंगे.

राजस्थान में 'जी20 टूरिज्म एक्सपो' का आयोजन

जी20 बैठकों के मद्देनजर पर्यटन मंत्रालय 23 से 25 अप्रैल, 2023 तक राजस्थान के जयपुर में 'जी20 टूरिज्म एक्सपो' का आयोजन कर रहा है. इसके उद्घाटन सत्र को जी20 शेरपा अमिताभ कांत और भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सचिव अरविंद सिंह संबोधित करेंगे.   

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा को लेकर तैयारियां तेज

जम्मू कश्मीर में जी20 की बैठक को लेकर सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसके लिए गृह मंत्रालय की टीम सांबा पहुंची. यहां 22-24 मई, 2023 को श्रीनगर में तीसरी पर्यटन कार्य समूह की बैठक आयोजित होगी. इसी वजह से सभी सीमाओं पर सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय टीम ने सांबा सेक्टर के सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा किया.

Advertisement

जी20 में सबसे अधिक अफ्रीकी देशों की सहभागिता 

भारत की जी20 अध्यक्षता में अभी तक अफ्रीकी देशों की तरफ से सबसे अधिक सहभागिता देखी गई है. इस बात की जानकारी संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनधि रुचिरा कंबोज ने दी है. उन्होंने बताया कि जी20 सम्मेलन के दौरान दक्षिण अफ्रीका, मॉरिशस, मिस्र, नाइजीरिया, अफ्रीकी यूनियन के सदस्य देश, अफ्रीकन यूनियन डेवलपमेंट एजेंसी सहित कई ने शिरकत की है. वहीं भारत ने विकासशील देशों की आवाज को मुखरता से उठाया है. 

विदेशी मेहमानों ने हिमाचल में किया इंजॉय

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 19-20 अप्रैल, 2023 को आयोजित 'ईको-इनोवेशन फॉर एनर्जी ट्रांजिशन' पर दो दिवसीय RIIG (रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग) सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें शामिल होने के लिए जो विदेशी मेहमान आए उन्होंने धर्मशाला की खूबसूरती देखी. इस दौरान उन्होंने नरघोटा में चाय बागानों में चाय की पत्तियां चुनीं. साथ ही कांगड़ा कला संग्रहालय में कांगड़ा पेंटिंग में भी हाथ आजमाया. मेहमानों ने रेडिसन ब्लू होटल में योग क्रियाएं कीं. उन्होंने चायपत्ती बनाने की प्रक्रिया को जाना. 

बता दें, सितंबर की शुरुआत में भारत नई दिल्ली में शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. इसमें जी20 के सदस्य देशों के नेता शिरकत करेंगे. इनकी लिस्ट भी जी20 की वेबसाइट पर जारी हो चुकी है.    

Advertisement

चलिए अब जी20 से जुड़े अहम सवालों के जवाब जान लेते हैं-

चैनल्स के वर्किंग ग्रुप्स-

वित्तीय ट्रैक के वर्किंग ग्रुप (G20 Finance Track)

फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप (एफडब्ल्यूजी), इंटरनेशनल फाइनेंशियल आर्किटेक्चर (आईएफए), इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (आईडब्ल्यूजी), सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप (एसएफडब्ल्यूजी), वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक भागीदारी (जीपीएफआई), संयुक्त वित्त और स्वास्थ्य टास्क फोर्स, अंतर्राष्ट्रीय कराधान, वित्तीय क्षेत्र के मुद्दे.

शेरपा ट्रैक के वर्किंग ग्रुप (G20 Sherpa Track)

कृषि, भ्रष्टाचार-रोध, संस्कृति, डिजिटल अर्थव्यवस्था, आपदा जोखिम कम करना, विकास, शिक्षा, रोजगार, पर्यावरण और जलवायु स्थिरता.

इंगेजमेंट ग्रुप (G20 Engagement Groups)

बिजनेस20, सिविल20, श्रम20, संसद20, विज्ञान20, एसएआई20, स्टार्टअप20, थिंक20, अर्बन20, वुमन20, यूथ20.
 
जी20 क्या है? (What is G20)

जी20 की स्थापना 1999 में एशियाई वित्तीय संकट के बाद हुई थी. यह वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के लिए वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मंच है.

जी20 अहम क्यों है? (Why G20 is Important)

  • जी20 देशों में विश्व की 2/3 जनसंख्या शामिल है.
  • इसमें सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी का 80% शामिल है.
  • दुनिया के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में जी20 देशों का 75% योगदान है.
  • दुनिया के 193 देशों की जीडीपी 95 ट्रिलियन डॉलर है, इसमें जी20 देशों का हिस्सा 75 ट्रिलियन डॉलर का है, ये देश पूरी दुनिया को प्रभावित करते हैं.
  • सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अमेरिका, चीन, जापान, जर्मनी और भारत की अर्थव्यवस्था समग्र जी20 अर्थव्यवस्था के आधे से अधिक हिस्से से मिलकर बनी है.

जी20 प्रेसीडेंसी कैसे सौंपी जाती है? (G20 Presidency Process)

Advertisement
  • यह सालाना रोटेट होती है.
  • देशों को 5 समूहों में बांटा गया है, प्रत्येक समूह में 4 देश हैं.
  • अध्यक्षता प्रत्येक समूह के बीच रोटेट होती है.
  • जी20 का कोई स्थायी सचिवालय नहीं है.
  • जी20 की अध्यक्षता करने वाला देश जी-20 एजेंडा को एक साथ लाने के लिए जिम्मेदार है. 

जी20 के सदस्य (G20 Member Countries)

ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (जी20) में 19 देश (अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका) और यूरोपीय संघ शामिल हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement