Advertisement

G20 India: जी20 बैठक में मेहमानों ने लिया संगीत का मजा, तमाम मुद्दों पर हुई चर्चा, जानें बीते हफ्ते का हाल

G20 India Weekly Updates: भारत इस साल जी20 की अध्यक्षता कर रहा है. इसकी बैठकें लद्दाख से लेकर जम्मू कश्मीर तक में हो रही हैं. जम्मू कश्मीर में बैठक को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. अभी तक 100 से ज्यादा बैठकें हुई हैं.

गोवा में हुई जी20 की बैठक (तस्वीर- ट्विटर) गोवा में हुई जी20 की बैठक (तस्वीर- ट्विटर)
Shilpa
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

जी20 शिखर सम्मेलन की बैठकें देशभर में खूब तैयारी के साथ हो रही हैं. भारत इस साल ग्रुप की अध्यक्षता कर रहा है. देश के विभिन्न राज्यों में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. यहां मेहमानों का धूमधाम से स्वागत हो रहा है. उन्हें संबंधित राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की संस्कृति से रूबरू कराया जा रहा है. भारत की विभिन्नता में एकता का दर्शन कर मेहमान भी खुशी से फूले नहीं समा रहे. 

Advertisement

इन्हें पारंपरिक नृत्य और गीतों को दिखाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बीते हफ्ते गोवा में एक बैठक का आयोजन हुआ, जो चार दिन तक चली. यहां 8-11 मई, 2023 को तीसरी विकास कार्य समूह की बैठक हुई थी. इस दौरान गोवा की संस्कृति और कला देख विदेशी मेहमान काफी खुश दिखाई दिए. 

दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर में होने वाली बैठक की तैयारियां जोर शोर से हो रही हैं. यहां विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा. साथ ही सुरक्षा भी काफी बढ़ा दी गई है. इस बैठक को लेकर पाकिस्तान ने नाराजगी जताई थी. इसका मुहंतोड़ जवाब देते हुए भारत ने कहा था कि जम्मू कश्मीर उसका अभिन्न अंग है. वह अपने देश में जहां चाहे वहां बैठक करा सकता है. 

इस खबर में हम जी20 की बीते हफ्ते हुई बैठकें और इस हफ्ते होने वाली बैठकों के बारे में बात करेंगे. साथ ही बीते हफ्ते की जी20 से जुड़ी बड़ी खबरों के बारे में जानेंगे. इससे पहले आपको ये बता देते हैं कि जी20 कैसे काम करता है? ये ग्रुप दो प्रमुख चैनलों पर काम करता है- शेरपा ट्रैक और वित्तीय ट्रैक. इसके अलावा इंगेजमेंट ग्रुप भी होता है. इन्हीं के वर्किंग ग्रुप्स के बीच ये बैठकें होती हैं. 

Advertisement
  • वित्तीय ट्रैक- इसमें केंद्रीय बैंक के गवर्नर और वित्त मंत्री वित्त से जुड़े मुद्दों पर बात करते हैं.
  • शेरपा ट्रैक- इसमें जी20 सदस्य देशों के प्रमुखों द्वारा शेरपाओं को उनके व्यक्तिगत प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया जाता है, ये अन्य मुद्दों पर बैठक करते हैं.
  • इंगेजमेंट ग्रुप (सहभागी समूह)- इसमें जी20 सदस्य देशों के गैर-सरकारी प्रतिभागी होते हैं. ये जी20 नेताओं को सिफारिशें प्रस्तुत करते हैं, साथ ही नीति-निर्माण प्रक्रिया में योगदान देते हैं.

बीते हफ्ते की बैठकें

  • शेरपा ट्रैक- 

तीसरी विकास कार्य समूह की बैठक-  (8-11 मई, 2023)- गोवा
 
इस हफ्ते हो रहीं जी20 की बैठकें-

  • शेरपा ट्रैक-

तीसरी एनर्जी ट्रांजिशन कार्य समूह की बैठक- (15-17 मई, 2023)- मुंबई
दूसरी संस्कृति कार्य समूह की बैठक- (15-17 मई, 2023)- भुवनेश्वर

बड़ी खबरें-

गोवा की बैठक में 80 से अधिक प्रतिनिधि पहुंचे

जी20 की तीसरी विकास कार्य समूह की बैठक 8-11 मई तक गोवा में आयोजित की गई. इसमें जी20 देशों, 9 आमंत्रित देशों और विभिन्न वैश्विक और क्षेत्रीय संगठनों के 80 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान महिलाओं के नेतृत्व में विकास आधारित प्रदर्शनी आयोजित की गई. इसमें सतत विकास को सुनिश्चित करने के लिए महिलाओं की भूमिका को प्रदर्शित किया गया. इसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

Advertisement

शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में आयोजन

जम्मू कश्मीर में अगले हफ्ते जी20 की बैठक का आयोजन होगा. इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं. यहां श्रीनगर में 22-24 मई, 2023 को तीसरी पर्यटन कार्य समूह की बैठक आयोजित होगी. इसके लिए SKICC नाम से जाने जाने वाले शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में तैयारी हो रही है. डल झील के तट पर आयोजित इस सम्मेलन से घाटी में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. समिट में जी20 देशों का पर्यटन कार्य समूह मौजूद रहेगा, जो क्षेत्र में पर्यटन को और बढ़ाने के मसले पर बात करेगा. 

‘जी20 बीच क्लीनअप’ का आयोजन

भारतीय दूतावास ने नीदरलैंड की सरकार के साथ हेग के प्रसिद्ध समुद्री तट पर ‘जी20 बीच क्लीनअप’ नाम के सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें सिगरेट की 5410 बट समेत 240 किलोग्राम समुद्री कचरा एकत्रित हुआ. ये अभियान चलाना इसलिए बड़ी बात है, क्योंकि समुद्री कचरे का निपटारा जी20 की भारत की अध्यक्षता के तहत तय किए गए प्रमुख बिंदुओं में से एक है. वहीं नीदरलैंड में भारत की राजदूत रीनत संधू ने जी20 की इस साल की थीम 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' के पीछे छिपे संदेश के बारे में बताया.  

एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी से होगी मेहमानों की सुरक्षा

Advertisement

रिपोर्ट्स के अनुसार, जम्मू कश्मीर में आयोजित जी20 बैठक के मद्देनजर विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी और स्पेशल आर्म्ड फोर्सेज की तैनाती होगी. ये टेक्नोलॉजी किसी भी तरह के ड्रोन हमले को नाकाम करने में सक्षम है. बैठक से पहले सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो चुकी हैं. वो दिन रात मेहमानों की सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम कर रही हैं.  

बता दें, जी20 की स्थापना 1999 में एशियाई वित्तीय संकट के बाद हुई थी. ग्रुप ऑफ ट्वेंटी यानी जी20 में 19 देश (अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन और अमेरिका) और यूरोपीय संघ शामिल हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement