Advertisement

गौरव गोगोई का ट्वीट, वारिस पठान-गिरिराज में अंतर नहीं, एक सिक्के के दो पहलू

राजनेताओं के विवादित बयान थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वारिस पठान के बाद अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर विवाद हुआ है, जिसपर कांग्रेस नेता ने निशाना साधा है.

AIMIM नेता वारिस पठान के बयान पर बवाल AIMIM नेता वारिस पठान के बयान पर बवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

  • कांग्रेस नेता गौरव गोगोई का वार
  • ‘वारिस पठान-गिरिराज में अंतर नहीं’
  • वारिस पठान के बयान पर बढ़ा बवाल

AIMIM नेता वारिस पठान के भड़काऊ बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बयान से इतर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का एक बयान सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि 1947 में मुसलमान अगर पाकिस्तान चले जाते तो आज इतना विवाद कभी ना होता. इसपर अब कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने निशाना साधा है. गौरव गोगोई ने कहा कि वारिस पठान और गिरिराज सिंह में कोई अंतर नहीं है.

Advertisement

गौरव गोगोई ने ट्वीट कर लिखा, ‘मुझे वारिस पठान और गिरिराज सिंह में कोई अंतर नहीं दिखता है. वो एक ही सिक्के के दो अलग-अलग पहलू हैं. चर्चा में रहने के लिए इन दोनों को एक-दूसरे की जरूरत है’.

असदुद्दीन ओवैसी को रास नहीं आया ‘100 करोड़ Vs 15 करोड़’, कर दी वारिस पठान की बोलती बंद

वारिस पठान के बयान पर बवाल

AIMIM के प्रवक्ता वारिस पठान में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ बुलाई गई एक रैली में कहा था कि हम 15 करोड़, 100 करोड़ पर भारी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी हमारी शेरनियां ही बाहर निकली हैं, अभी हम निकल कर बाहर नहीं आए हैं.

वारिस पठान का भड़काऊ बयान, कहा- हम 15 करोड़ 'मुस्लिम' 100 करोड़ लोगों पर भारी

वारिस पठान के बयान के बाद काफी विवाद हुआ और राजनीतिक हल्के में इसकी आलोचना की गई. पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर एक्शन लिया और वारिस पठान को फटकार लगाने के साथ-साथ उनपर किसी तरह का बयान देने से रोक लगा दी गई है.

Advertisement

गिरिराज ने दिया विवादित बयान

इस सभी के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान सामने आया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि जब हमारे पूर्वज देश की आज़ादी की लड़ाई लड़ रहे थे, तब मोहम्मद जिन्ना देश को बांटने की बात कर रहे थे. वो इस्लामिक स्टेट बनाना चाह रहे थे, ऐसे में 1947 में ही अगर हमारे मुस्लिम भाई उधर चले जाते तो आज इतना विवाद नहीं होता. गिरिराज सिंह इससे पहले भी इस तरह के बयान दे चुके हैं, जिसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी दफ्तर बुलाकर चेतावनी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement