Advertisement

गौरी लंकेश के भाई ने कहा, नक्सली एंगल से भी हो हत्या की जांच

एक सवाल के जवाब में इंद्रजीत ने कहा कि उनकी बहन की हत्या की जांच हर एंगल से होनी चाहिए फिर वो चाहे नक्सली हों या हिंदू चरमपंथी.

मृत पत्रकार गौरी लंकेश के भाई पत्रकार इंद्रजीत लंकेश मृत पत्रकार गौरी लंकेश के भाई पत्रकार इंद्रजीत लंकेश
केशवानंद धर दुबे
  • बंगलुरू,
  • 07 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच जारी है और इस बीच उनके भाई इंद्रजीत लंकेश ने कहा है कि उन्हें गौरी की जान पर खतरा होने की पहले से जानकारी थी. उन्होंने कहा कि उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली थी कि गौरी लंकेश की जान को खतरा है.

पत्रकार इंद्रजीत ने कहा कि उनकी बहन गौरी लंकेश नक्सलवादियों को मुख्यधारा में लाने के लिए कर्नाटक सरकार के साथ सक्रिय रूप से काम कर रही थीं हालांकि ये पहल उनके पक्ष में नहीं गई.

Advertisement

इंद्रजीत ने खुलासा किया कि, उन्हें सूत्रों के जरिए जानकारी मिली थी कि नक्सली ऐसे पैमफ्लेट छपवा रहे हैं जिसमें वो अपने साथी माओवादियों को मुख्यधारा में शामिल होने के खिलाफ चेतावनी दे रहे हैं. हालांकि गौरी लंकेश ने खुद कभी अपने परिवार को नहीं बताया कि उन्हें किसी तरह की धमकी मिल रही है.

इसे भी पढ़ें :- जान बचाने घर की ओर भागी थीं गौरी लंकेश, CCTV में कैद हुई जद्दोजहद

इंद्रजीत लंकेश बोले कि बीजेपी के सदस्य नहीं, ना ही कोई संपत्ति का विवाद है

एक सवाल के जवाब में इंद्रजीत ने कहा कि उनकी बहन की हत्या की जांच हर एंगल से होनी चाहिए फिर वो चाहे नक्सली हों या हिंदू चरमपंथी.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गौरी लंकेश के परिजनों को उनकी हत्या की जांच के सही दिशा में चलने का भरोसा दिलाया है. इंद्रजीत को इस आश्वासन पर पूरा विश्वास है लेकिन वो इस बात पर जोर दे रहे हैं कि हत्या की जांच सीबीआई को दी जानी चाहिए.

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे बीजेपी के सदस्य रहे हैं, इंद्रजीत ने जवाब दिया कि वे निर्देशक और पत्रकार हैं तथा कभी भी बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने इस बात का भी खंडन किया कि वो और उनकी बहन किसी भी संपत्ति विवाद में शामिल थे.

इंद्रजीत ने कहा कि उनके और उनकी बहन के बीच वैचारिक मतभेदों के कारण थोड़ी दूरियां थीं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उन्होंने आपसी संबंध तोड़ लिए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement