Advertisement

SC ने रद्द किया गौतम बुद्ध नगर के जेल सुपरिटेंडेट के खिलाफ जारी NBW

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के जेल सुपरिटेंडेंट के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया. हालांकि, कोर्ट ने कहा कि वो इस मामले की सुनवाई करेगा. जरूरत पड़ी तो जांच के आदेश भी दे सकता है.

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

  • SC ने जेल सुपरिंटेंडेंट के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट रद्द किया

  • जेल सुपरिंटेंडेंट के खिलाफ अवमानना याचिका पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के जेल सुपरिटेंडेंट (जेल अधीक्षक) के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट (NBW) को रद्द कर दिया. हालांकि, कोर्ट ने कहा कि वो इस मामले की सुनवाई करेगा. सुनवाई के दौरान सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोर्ट देखेगा कि उसके आदेश का पालन कैसे नहीं हुआ. जरूरत पड़ी तो जांच के आदेश भी दिए जा सकते हैं.

Advertisement

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक मामले की सुनवाई करते हुए एक आरोपी को जमानत देने से इनकार कर दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद जेल सुपरिंटेंडेंट ने आरोपी को जेल से रिहा कर दिया था, जिसके बाद नोएडा जेल सुपरिंटेंडेंट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की गई थी.

हाई कोर्ट के आदेश को रद्द किया

जेल सुपरिॆटेंडेंट के खिलाफ दायर अवमानना याचिका की सुनवाई के दौरान पिछले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी करते हुए 23 सितंबर को नोएडा जेल सुपरिटेंडेंट को पेश होने का आदेश दिया था.

बाद में सुप्रीम कोर्ट ने 3 दिसंबर 2018 को आरोपी को जमानत देने के हाई कोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया था. याचिकाकर्ता ने अपनी अवमानना याचिका में कहा था कि पिछले साल दिसंबर में आदेश के बाद जेल सुपरिटेंडेंट ने निचली अदालत से आरोपी के लिए जेल में हिरासत के लिए नए वारंट की मांग की.

Advertisement

अवमानना याचिका के अनुसार हिरासत वारंट का इंतजार किए बिना ही जेल सुपरिटेंडेंट ने आरोपी को रिहा कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement