Advertisement

क्या कोर्ट में टिकेगा सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण का कानून? ये हैं पक्ष-विपक्ष के तर्क

मोदी सरकार के आरक्षण बिल को छलावा मान रहे विरोधियों का तर्क है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले की गलत व्याख्या कर रही है और कानून बनता भी है तो कोर्ट इसे नहीं मानेगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (रॉयटर्स) प्रतीकात्मक तस्वीर (रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

मोदी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 प्रतिशत कोटा देने का फैसला किया है. इससे जुड़ा बिल लोकसभा में पास हो गया है और राज्यसभा में इस पर बहस जारी है. इस बीच एक महत्वपूर्ण सवाल यह उठाया जा रहा है कि क्या यह कानून कोर्ट में टिक पाएगा? ये सवाल इसलिए है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ये बात साफ कर चुका है कि आरक्षण किसी भी सूरत में 50 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकता जबकि केंद्र सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों के लिए 10 फीसदी सीटें आरक्षित करने से आरक्षण 60 फीसदी तक हो जाता है.

Advertisement

मंगलवार को लोकसभा में इस बिल पर बहस में हस्तक्षेप करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस बारे में सरकार का तर्क समझाया. जेटली ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 50 फीसदी की जो सीमा लगाई है वो सीमा केवल जाति आधारित आरक्षण के लिए लगाई है. इसके पीछे कोर्ट की भावना थी कि सामान्य वर्ग के लिए कम से कम 50 फीसदी सीटें तो छोड़ी जाएं वर्ना एक वर्ग को उबारने के लिए दूसरे वर्ग के साथ भेदभाव हो जाएगा.

जेटली के मुताबिक इस लिहाज से मौजूदा बिल सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की भावना के खिलाफ नहीं है. क्योंकि ये 10 फीसदी आरक्षण उसी सामान्य वर्ग को दे रहा है जिसके हित को ध्यान में रखते हुए 50 फीसदी की सीमा तय की गई है. इसी तर्क के हिसाब से सरकार को उम्मीद है कि उसका बिल सुप्रीम कोर्ट की परीक्षा में पास हो जाएगा.

Advertisement

क्या था सुप्रीम कोर्ट का निर्णय

इंदिरा साहनी केस में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि किसी भी सूरत में 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण नहीं हो सकता क्योंकि एक तरफ हमें मेरिट का ख्याल रखना होगा तो दूसरी तरफ हमें सामाजिक न्याय भी देखना होगा. इसी में एक खास बात जस्टिस जीवन रेड्डी ने उठाई कि कुछ हालात में सरकार 50 फीसदी की सीमा रेखा को लांघ सकती है.

विरोधियों की दलील

मोदी सरकार के आरक्षण बिल को सामान्य वर्ग के साथ छलावा मान रहे विरोधियों का तर्क है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले की गलत व्याख्या कर रही है. कोर्ट ने 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण न होने देने की बात इसलिए कही थी, ताकि कम से कम आधी सीटें मेरिट के आधार पर भरी जाएं. अगर सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 फीसदी का कोटा तय किया गया तो मेरिट के लिए महज 40 फीसदी सीटें रह जाएंगी जो कि कोर्ट के फैसले के खिलाफ होगा. यही वजह है कि ये बिल सुप्रीम कोर्ट में नहीं टिक पाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement