Advertisement

मुंबई की इस सीट से लड़कर जॉर्ज फर्नांडिस पहुंचे थे पहली बार संसद, नाम पड़ा George the Giant Killer

देश के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का 88 साल की उम्र में मंगलवार को न‍िधन हो गया है. वे पहली बार महाराष्ट्र की मुंबई दक्ष‍िण लोक सभा सीट से लड़कर संसद पहुंचे थे ज‍िसमें उन्होंने द‍िग्गज कांग्रेसी नेता को पटखनी दी थी.

जॉर्ज फर्नांडिज (Photo:India Today) जॉर्ज फर्नांडिज (Photo:India Today)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली,
  • 29 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

देश के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का 88 साल की उम्र में मंगलवार को न‍िधन हो गया है. वे काफी समय से सार्वजन‍िक जीवन से दूर थे. एक समय वे मजदूरों के मसीहा थे और उनकी एक आवाज पर लोग थम जाते थे. 1967 में वे मुंबई दक्ष‍िण लोक सभा सीट से चुनाव जीतकर पहली बार संसद पहुंचे थे. उन्होंने द‍िग्गज कांग्रेसी न‍ेता सदाश‍िव कानोजी पाटील (एसके पाटील) को करारी मात दी थी.

Advertisement

मुंबई दक्ष‍िण लोक सभा सीट से लड़कर जॉर्ज फर्नांडिज सांसद बने थे. ये 9 बार के सांसद रहे थे. बाद में उन्होंने ब‍िहार की मुजफ्फरपुर सीट को अपनी कर्मस्थली बनाया. 1952 से 1967 तक मुंबई दक्ष‍िण लोक सभा सीट पर कांग्रेस काबिज रही. उसके बाद संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के बैनर पर लड़े जॉर्ज फर्नांडिज ने कांग्रेस के तिलिस्म को तोड़ा और 1967 के चुनावों में जीत हासिल की. 1971 में फिर से सीट कांग्रेस के पास चली गई.

प्रजा सोशल‍िस्ट पार्टी से टूटकर 1964 में संयुक्त सोशल‍िस्ट पार्टी बनी थी ज‍िसके ट‍िकट पर फर्नांडिज ने 1967 में  लोक सभा का चुनाव लड़ा था. 1969 से 1971 तक वे इस पार्टी के महासच‍िव भी रहे. 1971 में इस पार्टी को प्रजा सोशल‍िस्ट पार्टी से म‍िलाकर एक नई सोशलिस्ट पार्टी (समता पार्टी) बनाई गई.

Advertisement

संयुक्त सोशल‍िस्ट पार्टी के ट‍िकट पर लड़े जॉर्ज फर्नांडिज को 1967 के लोक सभा चुनावों में 1,47,841 वोट म‍िले जो कुल वोट के  48.50 फीसदी थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के सदाश‍िव कानोजी पाटील रहे थे ज‍िन्हें 1,18,407 वोट म‍िले. तीसरे पर बीजेएस के सीएस अग्रवाल रहे थे ज‍िन्हें 20,501 वोट म‍िले थे. ज‍िस प्रजा सोशल‍िस्ट पार्टी से टूटकर उनकी पार्टी बनी थी, उसको इस चुनाव में चौथा स्थान म‍िला और एम कोतवाल यहां से जीते थे.

एसके पाटील की स‍ियासत को जॉर्ज फर्नांडिज ने कर द‍िया था खत्म

गौरतलब है क‍ि इस सीट पर भारत में पहले आम चुनाव 1952 से 1967 तक कांग्रेस के द‍िग्गज नेता सदाश‍िव पाटील का एकछत्र राज रहा था. उनकी इस स‍ीट से स‍ियासत जॉर्ज फर्नांडिज ने खत्म की थी. इसके बाद इनका नाम 'George the Giant Killer' पड़ा. इनका जादू 1971 के चुनाव में इस सीट से खत्म हो गया. इंद‍िरा लहर में इनको भी झटका लगा. 1971 के चुनाव में इन्हें स‍िर्फ 10.34 फीसदी के साथ 30,377 वोट म‍िले और वह तीसरे स्थान पर रहे थे. पहले पर कांग्रेस के कैलाश नारायण नरुला श‍िवनारायण और दूसरे पर न‍िर्दलीय एन एच टाटा रहे.

इस भयानक हार के बाद जॉर्ज फर्नांडिज का मुंबई से मोहभंग हो गया और वे ब‍िहार चले गए. 1977 का चुनाव इन्होंने जेल में रहते हुए ब‍िहार की मुजफ्फरपुर सीट से लड़ा और 3 लाख वोटों से जीत हास‍िल की थी.

Advertisement

आपको बता दें क‍ि समता पार्टी के संस्थापक और देश के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का मंगलवार सुबह 7 बजे से 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. पिछले कुछ दिनों से वह स्वाइन फ्लू से पीड़ित थे और काफी लंबे समय से वह बीमार थे. सार्वजनिक जीवन से भी उन्होंने दूरी बना ली थी.  राजधानी दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement