Advertisement

संसद ठीक से नहीं चल पाने के लिए सरकार जिम्मेदार: गुलाम नबी आजाद

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश के तीन अहम मुद्दे हैं जो देश के लोगों को झकझोर रहे हैं. बैंक घोटाला ऐसा मुद्दा है जो संसद में डिस्कस होना चाहिए, पूरा देश इस मुद्दे को जानना चाहता है.

गुलाम नबी आजाद गुलाम नबी आजाद
परमीता शर्मा/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

संसद ना चल पाने के लिए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने सरकार को जिम्मेदार बताया. उनका कहना है कि 10 राजनीतिक पार्टियों ने बैठक में निर्णय किया है कि राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को बताया जाए कि हम सदन को चलाना चाहते हैं लेकिन सरकार ऐसा करना नहीं चाहती. सरकार मुद्दों से भाग रही है. सब ने एक साथ मिलकर सभापति से कहा है कि सदन में हमको बोलने की इजाजत दी जाए.

Advertisement

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश के तीन अहम मुद्दे हैं जो देश के लोगों को झकझोर रहे हैं. बैंक घोटाला ऐसा मुद्दा है जिसपर संसद में चर्चा होनी चाहिए, पूरा देश इस मुद्दे को जानना चाहता है. दूसरा मुद्दा है क्षेत्रीय मुद्दा, जिसके तहत आंध्र प्रदेश के लिए विशेष पैकेज की मांग की जा रही है. आंध्रं प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. तीसरा मुद्दा है कावेरी, यह भी सदन में डिस्कस होना चाहिए.

सभी पार्टियां इन तीन मुद्दों पर सदन में चर्चा करना चाहती हैं. पार्टियां चाहती हैं कि सदन चले और सरकार का जो बिजनेस है वह भी पास हो. सभी पार्टियों का मानना है कि इन मुद्दों पर उनके साथ चर्चा में होनी चाहिए.

गुलाम अली साहब का आरोप है कि सरकार की तरफ से कोई भी कोशिश नहीं की गई है. सरकार की तरफ से कोई भी आगे नहीं आया कि सदन को कैसे सुचारू रूप से चलाया जाए और विपक्ष से बात की जाए. संसद का बजट सत्र बहुत ही महत्वपूर्ण है. राज्यसभा के सभापति ने मुद्दे को हल करने की पूरी कोशिश की, लेकिन सरकार की तरफ से भी किसी को आगे आना चाहिए. संसद नहीं चल पाने के लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है. सरकार मुद्दों पर चर्चा करने से भाग रही है लेकिन विपक्ष चाहता है कि सदन चले.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement