Advertisement

देश अगर 15-20 प्रतिशत भी कैशलेस हुआ तो बड़ी कामयाबी- संतोष गंगवार

संतोष गंगवार ने कहा कि मैं ऐसा महसूस करता हूं कि धीरे-धीरे लाइनों कम हो रही है. अभी महीने का पहला हफ्ता था सभी को तनख्वाह मिलनी थी इसी कारण भीड़ बढ़ी, कुछ लोग पैसे बैंक में ही रखना चाहते है

जल्द कम होगी लाइनें - गंगवार जल्द कम होगी लाइनें - गंगवार
अशोक सिंघल
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

देश में कैशलेस की मुहिम को लेकर वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि कई बाहरी देशों में कैशलेस की सुविधा है, हमने कभी नहीं कहा कि हम 100 प्रतिशत कैशलेस होंगे. अगर 15-20 प्रतिशत भी कैशलेस की ओर चले जाते हैं तो एक बड़ी उपलब्धि होगी. बैंक और एटीएम के बाहर लगी लंबी लाइनों के बारे में  वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार का कहना है कि यह बात सही है कि करीब साढ़े 15-16 लाख करोड़ की मुद्रा थी, उसको वापस लिया गया है. गंगवार ने कहा कि स्वाभाविक है कि कुछ असुविधा होगी. प्रधानमंत्री ने पहले ही 50 दिन के कष्ट की बात कही थी. गंगवार बोले कि अभी बैंकों की कुछ शिकायतें आ रही है उसे हमनें नोटिस में लिया उसपर हम प्रभावी कदम उठाएंगे.

Advertisement

जल्द होगा समाधान

संतोष गंगवार ने कहा कि मैं ऐसा महसूस करता हूं कि धीरे-धीरे लाइनों कम हो रही है. अभी महीने का पहला हफ्ता था सभी को तनख्वाह मिलनी थी इसी कारण भीड़ बढ़ी, कुछ लोग पैसे बैंक में ही रखना चाहते है. लोगों को लगातार तनख्वाह मिल रही है भले ही कम लोगों को मिल पा रही हो लेकिन सभी बैंकों में पैसा जा रहा है. लोगों को असुविधा है हम मान सकते है लेकिन जल्द इसकी समाधान निकलेगा.

बैंकों के स्टिंग ऑपरेशन के बारे में गंगवार बोले कि स्टिंग ऑपरेशन के बारे में मैं नहीं बता सकता लेकिन जो शिकायतें मिल रही है उस पर हम कारवाई कर रहे है. वहीं गुरुमूर्ति के 2000 का नोट बंद करने पर उन्होंने कहा कि वह सरकार के प्रवक्ता नहीं है यह उनके अपने विचार हो सकते है. किसी आर्थिक विशेषज्ञ का बयान वित्त मंत्रालय से जुड़ा हो यह जरुरी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement