Advertisement

लॉकडाउनः गोवा में फंसे थे 106 विदेशी नागरिक, विशेष विमान से लंदन के लिए हुए रवाना

कोरोना महामारी के कारण देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. इस बीच गोवा में 106 विदेशी नागरिक फंसे हुए थे, जो शनिवार लंदन के लिए रवाना हुए.

भारत में फंसे विदेशी नागरिक हुए रवाना (Photo- ANI) भारत में फंसे विदेशी नागरिक हुए रवाना (Photo- ANI)
aajtak.in
  • पणजी,
  • 19 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:30 AM IST

कोरोना महामारी के कारण देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़ अन्य सभी तरह की सेवाओं पर प्रतिबंध है. यात्रा के सभी साधनों पर भी पूरी तरह से बैन लगाया गया है. इस वजह जहां कई लोग अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं, तो वहीं कई विदेशी नागरिक भी भारत में फंसे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला गोवा से सामने आया.

Advertisement

लॉकडाउन में 106 विदेशी नागरिक गोवा में फंसे हुए थे. वे सभी शनिवार को एक विशेष विमान से लंदन के लिए रवाना हुए. प्रस्थान से पहले गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इन सभी की स्क्रीनिंग भी की गई.

वहीं लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के पुणे में फंसे बहरीन के 125 नागरिक शनिवार को एक विशेष विमान से अपने देश के लिए रवाना हुए.

दरअसल, कोरोना लॉकडाउन के कारण कई देशों के नागरिक भारत में फंसे हुए हैं. इससे पहले इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद होने के कारण 180 मलेशियाई लोग पंजाब में फंसे हुए थे, जिन्हें मलेशियाई सरकार ने विशेष विमान भेजकर वापस बुलाया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

वहीं, अमेरिका के कई नागरिक भारत में फंसे हुए हैं, जिन्हें बुलाने के लिए ट्रंप प्रशासन भारत सरकार के संपर्क में है. भारत में मौजूद कुछ अमेरिकी नागरिक वापस अपने देश जाने की इच्छा जता चुके हैं. हालांकि, अभी अमेरिका बुरी तरह कोरोना वायरस की चपेट में है. वहां कोरोना से संक्रमित लोगों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी वहां सबसे ज्यादा है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement