Advertisement

गोवा एयरपोर्टः रनवे पर आया कुत्ता, विमान ने देरी से भरी उड़ान

गोवा एयरपोर्ट के रनवे पर एक कुत्ता के आ जाने की वजह से एयर एशिया के एक विमान I5-778 ने देरी से उड़ान भरी. अधिकारियों ने बताया कि आज रविवार को सुबह करीब 8:25 बजे जब एयर एशिया की उड़ान I5-778 गोवा एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के लिए तैयार थी, एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने एक कुत्ते को रनवे पर प्रवेश करते हुए देखा.

एयरपोर्ट के रनवे पर आया कुत्ता (प्रतीकात्मक तस्वीर) एयरपोर्ट के रनवे पर आया कुत्ता (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

  • गोवा एयरपोर्ट के रनवे पर एक कुत्ता के आने देरी से उड़ विमान
  • रनवे पर कुत्ता होने के कारण विमान को उड़ान भरने से रोक दिया था

गोवा एयरपोर्ट के रनवे पर एक कुत्ता के आ जाने की वजह से एयर एशिया के एक विमान I5-778 ने देरी से उड़ान भरी. अधिकारियों ने बताया कि आज रविवार को सुबह करीब 8:25 बजे जब एयर एशिया की उड़ान I5-778 गोवा एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के लिए तैयार थी, एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने एक कुत्ते को रनवे पर प्रवेश करते हुए देखा.

Advertisement

अधिकारियों ने फौरन पायलट को इसके बारे में सूचित किया. इसकी जानकारी मिलते ही पायलट ने विमान के उड़ान भरने से रोक दिया. बाद में, कई सुरक्षा मंजूरी के बाद सुबह 9:15 बजे उड़ान भरी गई.

इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर मरा हुआ पक्षी दिखने के बाद दो विमानों की लैंडिंग में देरी हुई थी. जब पायलट को रनवे पर मरा हुआ पक्षी दिखा, तो उन्होंने विमान को लैंड नहीं किया और विमान आसमान में उड़ता रहा. गोएयर की फ्लाइट 338 के पायलट ने रनवे पर मृत पक्षी की जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को दी थी. इसके बाद फ्लाइट 6ई-224 और 15304 की लैंडिंग की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement