Advertisement

गोवा में महिला ने बीजेपी के मंत्री पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, FIR दर्ज

गोवा में बीजेपी सरकार के मंत्री और उम्मीदवार मिलिंद नाइक के अलावा कुछ अन्य लोगों पर 35 वर्षीय एक महिला ने वास्को शहर के पास चुनाव प्रचार के दौरान उसका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया. पुलिस ने महिला की इस शिकायत के बाद नाइक और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
साद बिन उमर
  • पणजी,
  • 24 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:22 AM IST

गोवा में बीजेपी सरकार के मंत्री और उम्मीदवार मिलिंद नाइक के अलावा कुछ अन्य लोगों पर 35 वर्षीय एक महिला ने वास्को शहर के पास चुनाव प्रचार के दौरान उसका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया. पुलिस ने महिला की इस शिकायत के बाद नाइक और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली.

पुलिस इंस्पेक्टर निनाद दुएलकर ने संवाददाताओं को बताया, '35 वर्षीय एक महिला ने मोरमुगांव पुलिस थाने में मिलिंद नाइक समेत 14 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने उसका उत्पीड़न किया और उसे धमकाया. कथित घटना रविवार रात हुई, जब गोवा के विद्युत मंत्री नाइक और उनके समर्थक वास्को के बाहर चुनाव प्रचार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि नाइक एवं 10-12 अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

वहीं इस मामले पर मोरमुगांव निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नाइक की प्रतिक्रिया जानने के लिए उन्हें कई फोन कॉल और मैसेज किए गए, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement