क्यों कहा था मनोहर पर्रिकर ने- पाकिस्तान को मिर्ची तो आंध्र वाली लगी है?

राजनीति के फाइटर रहे मनोहर पर्रिकर रक्षा मंत्री के रूप में कड़क ऑफिसर साबित हुए. उन्होंने पता होता था कि दुश्मन की किस रग पर कैसे प्रहार करना है. जब राहिल शरीफ ने कश्मीर को विभाजन का अधूरा एजेंडा बताया तो भारत में पत्रकारों ने तत्कालीन पाक आर्मी चीफ के इस बयान पर मनोहर पर्रिकर से प्रतिक्रिया मांगी.

Advertisement
Manohar Parrikar death देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो) Manohar Parrikar death देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)

पन्ना लाल

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

देश के पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का पणजी में सोमवार अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन पर देश और गोवा गम में डूबा है. समर्थकों की आंखों में आंसू हैं. राजनीतिक जीवन में तमाम ऊंचाइयां छूने वाला ये शख्स लोगों को रुलाकर चला गया. सादगी के पुजारी पर्रिकर सार्वजनिक जीवन में दूसरे नेताओं के लिए वो लकीर खींच गए, जो उदाहरण बन गया.

Advertisement

नवंबर 2014 में मनोहर पर्रिकर जब गोवा से दिल्ली आए और मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए तो उन्हें एक नई जिम्मेदारी मिली. पीएम ने उन्हें देश का रक्षा मंत्री बनाया. रक्षा मंत्रालय में उन्होंने तेज और प्रभावी फैसले लिए. बतौर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आतंकवाद पर सख्त कदम उठाने की पैरवी की. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि देश पर आने वाले किसी भी खतरे से निपटने के लिए वह अधिक सक्रिय होकर कदम उठाएंगे.

मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने के ल‍िए यहां क्ल‍िक करें...

आतंकवाद के खात्मे पर बात करते हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि जैसे कांटा से कांटा निकाला जा सकता है, उसी तरह आतंकियों का खात्मा आतंकियों के जरिए ही किया जा सकता है. आतंकियों से उनकी तरह ही निपटा जाना चाहिए. इसके लिए नीति की जरूरत पड़ती है. राष्ट्र रक्षा को सर्वोपरि बताते हुए पर्रिकर ने कहा था कि यदि कोई देश भारत के खिलाफ साजिश रचता है, तो वे प्रोएक्टिव होकर ऐसे तत्वों से निपटना चाहेंगे. इस मामले में उनकी रणनीति क्या होगी, इसकी चर्चा सार्वजनिक रूप से नहीं की जा सकती है, लेकिन उन्हें जो करना होगा वो करेंगे.

Advertisement

मई 2015 में पर्र‌िकर ने कहा था, "खतरे से निपटने के लिए राजनयिक कदम उठाने की जरूरत होगी या दबाव की रणनीति बनाने की आवश्यकता होगी...या वो बोलते हैं न मराठी में कांटे से कांटा निकालते हैं. आतंकवाद के खात्‍मे के लिए आतंकवाद का इस्तेमाल किया जाएगा."

मनोहर पर्रिकर के इस बयान पर पाकिस्तान तिलमिला कर रह गया था. पाकिस्तान आर्मी के तत्कालीन प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने कहा था कि पाक का बुरा चाहने वाले लोग देश को अस्थिर करने के लिए आतंक का समर्थन कर रहे हैं. राहिल शरीफ ने तब यह भी कहा था कि कश्मीर विभाजन का अधूरा एजेंडा है.

राजनीति के फाइटर रहे मनोहर पर्रिकर रक्षा मंत्री के रूप में कड़क ऑफिसर साबित हुए. उन्हें पता होता था कि दुश्मन की किस चोट पर कैसे प्रहार करना है. जब राहिल शरीफ ने कश्मीर को विभाजन का अधूरा एजेंडा बताया तो भारत में पत्रकारों ने तत्कालीन पाक आर्मी चीफ के इस बयान पर मनोहर पर्रिकर से प्रतिक्रिया मांगी.

इस बार मनोहर पर्रिकर ने छोटा लेकिन तीखा बयान दिया. पत्रकारों ने उनसे पूछा, "लगता है कि आपके एक बयान से पाकिस्तान को बहुत मिर्ची लगी है." इस पर पर्रिकर ने कहा कि वह पाकिस्तान के बयानों का जवाब नहीं देना चाहते हैं, आखिर में उन्होंने जोड़ा, "पर मिर्ची तो आंध्र वाली लगी है." 2016 में उरी पर हमले के बाद पर्रिकर के रक्षा मंत्री रहते हुए ही भारत की सेना PoK में दाखिल हुई और आतंकियों का खात्मा किया और उनके लॉन्च पैड को नष्ट किया. रक्षा मंत्रालय के ऑफिसर, डिफेंस बीट कवर करने वाले पत्रकार पर्रिकर की साफगोई, निष्ठा और समर्पण भावना को आज शिद्दत से याद कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement