Advertisement

गोवा: CM पारसेकर ने सहयोगी MGP के दो मंत्रियों को कैबिनेट से हटाया

सीएम पारसेकर ने गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को फैक्स भेजकर अपने मंत्रिमंडल से इन दोनों मंत्रियों को हटाने की सिफारिश की. इसके साथ पारसेकर की कैबिनेट में मंत्रियों की कुल संख्या घटकर 10 रह गई है.

गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर
सुरभि गुप्ता/BHASHA
  • पणजी,
  • 13 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

गोवा में सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के नेताओं सुदीन धवलीकर और दीपक धवलीकर द्वारा भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश दिखाये जाने के बाद मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने दोनों को अपनी कैबिनेट से हटा दिया.

पारसेकर ने गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को फैक्स भेजकर अपने मंत्रिमंडल से इन दोनों मंत्रियों को हटाने की सिफारिश की. इसके साथ पारसेकर की कैबिनेट में मंत्रियों की कुल संख्या घटकर 10 रह गई है. मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 164 (1) के तहत दोनों मंत्रियों को हटाने की सिफारिश की है.'

Advertisement

इन दोनों मंत्रियों के विभाग किसी और को दिए जाने तक ये विभाग अब मुख्यमंत्री के ही पास रहेंगे. बहरहाल, इन मंत्रियों के हटाए जाने से राज्य सरकार पर इस समय कोई खतरा पैदा नहीं होगा. संपर्क करने पर दीपक धावलीकर ने कहा कि उन्हें राज्य मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बारे में कोई सूचना नहीं मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement