Advertisement

गोवा में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए तीन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

गोवा में हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए 10 विधायकों में से 3 ने मंत्री पद की शपथ ली है. इसके अलावा पूर्व डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने भी आज मंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने वाले विधायक- फ्लिप नारी रोड्रिग्स, जेनिफर मोनसेराते और चंद्रकांत कवलका हैं. गोवा में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं.

कांग्रेस के बागी विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ कांग्रेस के बागी विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
aajtak.in
  • पणजी,
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

गोवा में हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए 10 विधायकों में से 3 को मंत्री बनाया गया है. इन्होंने शनिवार को मंत्री पद की शपथ ली. इसके अलावा पूर्व डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने भी शनिवार को मंत्री पद की शपथ ली. मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में फ्लिप नारी रोड्रिग्स, जेनिफर मोनसेराते और चंद्रकांत कवलका के नाम शामिल हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि गोवा में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं. कांग्रेस के 10 बागी विधायकों के शामिल होने के बाद से विधानसभा में बीजेपी की संख्या 27 हो गई है. हालांकि बहुमत के लिए 21 विधायकों की आवश्यकता होती है. मौजूदा समय में कांग्रेस के पास 5, जीएफपी के पास 3, एनसीपी व एमजीपी का एक-एक और तीन निर्दलीय विधायक हैं. तीनों निर्दलीय विधायक भी बीजेपी को समर्थन दे रहे हैं.

इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी के मंत्रियों से इस्तीफा मांगा था. उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने आदेश दिया है कि मंत्रियों के इस्तीफे ले लिए जाए. मुख्यमंत्री सावंत ने जिन मंत्रियों से इस्तीफा मांगा था, उनमें विजय सरदेसाई, विनोद पालेकर, जयेश सलगांवकर और एक निर्दलीय विधायक रोहन खाउते के नाम शामिल हैं.

Advertisement

इसके बाद बीजेपी के सहयोगी दल गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने कहा था कि पार्टी अच्छे और बुरे वक्त में राज्य सरकार के साथ रहने के लिए प्रतिबद्ध है. साल 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही बहुमत से काफी दूर थे. अब कांग्रेस के 10 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से विधानसभा में बीजेपी की संख्या 27 तक पहुंच गई है. इसके अलावा गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन और 3 निर्दलीय विधायक पहले से ही बीजेपी को समर्थन दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement