Advertisement

गोवा भी होगा खुले में शौच से मुक्त, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा को 31 अगस्त तक खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि 31 अगस्त के बाद अगर कोई खुले में शौच जाएगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा.

टायलेट्स (फाइल फोटो) टायलेट्स (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

गोवा राज्य जल्द ही खुले में शौच मुक्त होने जा रहा है. गुरुवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य सूबे को 31 अगस्त तक खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनाना है. उन्होंने यह कहा कि अगर 31 अगस्त के बाद कोई व्यक्ति खुले में शौच जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा.

Advertisement

गोवा के मुख्यमंत्री सावंत ने विधानसभा में बताया कि सरकार अगस्त महीने के आखिर तक गोवा को ओडीएफ राज्य बनाने के लिए जी जान से जुटी हुई है. सरकार ने लोगों को शौचालय सुलभ कराने के लिए अनुदान का भी प्रावधान किया हुआ है. वहीं, बायो-डाइजेस्ट शौचालय भी जगह-जगह बनाए  जा रहे हैं.

गोवा के वेस्ट मैनेजमेंट मंत्री माइकल लोबो ने भी कहा कि 31 अगस्त को गोवा को ओडीएफ घोषित कर दिया जाएगा, जिसके बाद कोई भी खुले में शौच नहीं जा पाएगा. अगर कोई खुले में शौच जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा. इससे भी पहले गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारेसकर ने भी 2017 में गोवा को खुले में शौच मुक्त राज्य बनाने की घोषणा की थी. हालांकि अभी तक गोवा खुले में शौच मुक्त घोषित नहीं किया जा सका. 

Advertisement

वहीं, भारत सरकार 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को खुले में शौच मुक्त घोषित कर चुकी है. खुले में शौच मुक्त घोषित किए गए राज्यों में  सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, चंडीगढ़, दमन दीव, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मेघालय शामिल हैं.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को गांधी जयंती के दिन स्वच्छ भारत अभियान की घोषणा की थी. इसका लक्ष्य भारत को प्राथमिक तौर पर खुले में शौच मुक्त बनाना था. इसकी वजह से कहीं ना कहीं देश में स्वच्छता को लेकर लोगों के बीच जागरूकता लगातार बढ़ी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement