Advertisement

सरदेसाई बोले- कांग्रेस में ऐसे कई बंदर, जो छलांग लगाने को तैयार

गोवा के उप-मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई ने कांग्रेस विधायकों की तुलना उन बंदरों से कर दी जो एक जगह से दूसरी जगह कूदते रहते हैं.

गोवा के उप-मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई गोवा के उप-मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई
aajtak.in
  • पणजी,
  • 09 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

गोवा के उप-मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई ने कांग्रेस विधायकों की तुलना उन बंदरों से कर दी जो एक जगह से दूसरी जगह कूदते रहते हैं. सरदेसाई का इशारा उन खबरों की तरफ था जिसमें यह कहा गया था कि कांग्रेस के 10 विधायक पार्टी छोडकर बीजेपी में आने के इच्छुक हैं.

सरदेसाई की इस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चंद्रकांत कावलेकर ने मंगलवार को इस टिप्पणी का कड़ा विरोध किया. उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं, वे खुद बंदर हैं.

Advertisement

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, कावलेकर ने कहा, "हमने सुना है कि आदिम समय में मनुष्य बंदर था. कई शताब्दियों के बाद मनुष्य बंदर से विकसित हुआ. आप को उनसे (विजय सरदेसाई) पूछना चाहिए कि मनुष्य फिर से बंदर कैसे बना. आप कैसे विधायकों को बंदर कह सकते हैं? यह गलत है यदि विधायक बंदर हैं तो जो यह कह रहे हैं वह भी बंदर हैं."

बता दें कि सरदेसाई गोवा फॉरवर्ड पार्टी से हैं, जो राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा हैं. गोवा में लंबे समय से सरकार गठन को लेकर उठापटक का दौर चल रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव मे सबसे बड़ी पार्टी होने के बावज़ूद भी कांग्रेस सरकार नही बन पाई थी. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद कांग्रेस ने एक बर फिर सरकार बनाने क दावा किया था , लेकिन कांग्रेस उसमें भी नाकम रही थी.   

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement