Advertisement

कांग्रेस के पूर्व गोवा प्रमुख बोले- खुद बीमार हैं तो पार्टी को बीमार न करें सोनिया

फर्नांडिस ने बुधवार को कहा, 'यदि सोनिया बीमार हैं, उन्हें कांग्रेस को बीमार नहीं करना चाहिए. उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कांग्रेस मुक्त भारत बनाने में मदद नहीं करनी चाहिए.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
विजय रावत
  • पणजी,
  • 04 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

गोवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जॉन फर्नांडिस ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा है. फर्नांडिस का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपने खराब स्वास्थ्य के चलते पार्टी को बीमार बनाकर भाजपा के कांग्रेस मुक्त भारत अभियान में मदद करने की बजाय पद छोड़ देना चाहिए. हालांकि प्रदेश कांग्रेस ने फर्नांडिस के बयान को खारिज करते हुए कहा है कि उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.

Advertisement

फर्नांडिस ने बुधवार को कहा, 'यदि सोनिया बीमार हैं, उन्हें कांग्रेस को बीमार नहीं करना चाहिए. उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कांग्रेस मुक्त भारत बनाने में मदद नहीं करनी चाहिए.

'पार्टी नेतृत्व राहुल को सौंपे सोनिया'
उन्होंने कहा, 'वक्त आ गया है कि सोनिया गांधी नेतृत्व की जिम्मेदारी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सौंप दें. 2014 में गोवा कांग्रेस के प्रमुख रहे फर्नांडिस, राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं.

उन्होंने पिछले तीन वर्षों से अखिल भारतीय कांग्रेस समिति का सम्मेलन नहीं बुलाने के लिए भी कांग्रेस आला कमान की आलोचना की. उनका कहना है कि इससे पार्टी को सिर्फ नुकसान ही हो रहा है.

फर्नांडिस ने कहा, 'कांग्रेस को बीमार नहीं होना चाहिए. कांग्रेस वापसी कर सकती है, यदि मेरे जैसे कार्यकर्ता हों, और हम साथ मिलकर काम करें. उन्होंने कहा, गोवा विधानसभा चुनाव इसका संकेत है कि कांग्रेस वापसी कर सकती है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement