Advertisement

पीएम मोदी का तमिलनाडु दौरा, ट्व‍िटर पर #GoBackModi कर रहा ट्रेंड

तम‍िलनाडु दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्व‍िटर वार तेज हो गई है. पीएम मोदी को लेकर हैशटैग GoBackModi तेजी से ट्रेंड कर रहा है. इसमें कुछ ही घंटों में करीब 3 लाख  ट्वीट हो गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo:PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo:PTI)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 27 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तम‍िलनाडु दौरे पर हैं. इस बीच ट्विटर पर  #GoBackModi ट्रेंड कर रहा है. इसके सुबह साढ़े दस बजे तक 2 लाख 95 हजार ट्वीट हो चुके थे. वहीं, मोदी का वेलकम करने वाले ट्वीट भी ट्रेंड कर रहे हैं. #TNWelcomesModi पर भी 73 हजार से ज्यादा ट्वीट क‍िए जा चुके हैं.

पीएम मोदी तमिलनाडु के मदुरै में एम्स अस्पताल की नींव रखने पहुंचे हैं. उससे पहले ही सुबह से #GoBackModi ट्रेंड होने लगा. मदुरै पेरियार बस स्टैंड के पास एमडीएमके कैडर, पीएम के खिलाफ अपना अभ‍ियान पहले ही शुरू हो चुके हैं. वह यहां आए और काले झंडे द‍िखाए. उन्होंने कहा क‍ि मोदी तम‍िलनाडु में प्रवेश न करें. साथ ही ये भी कहा क‍ि मोदी ने तम‍िलनाडु के साथ व‍िश्वासघात क‍िया है.

Advertisement

पीएम की भूम‍िका से भी लोग नाराज

तम‍िलनाडु के लोग कई कारणों से पीएम नरेंद्र मोदी से परेशान हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके लिए ज्यादा कुछ नहीं किया गया है. कावेरी मुद्दा, मेकाडतु डेम परियोजना , स्टरलाइट पर पीएम मोदी की चुप्पी यहां की जनता को खल रही है. वहीं, विवादास्पद थूथुकुडी पुलिस फायरिंग और गाजा चक्रवात में पीएम की भूम‍िका से भी लोग नाराज हैं. गाजा चक्रवात ने तो राज्य को तबाह कर दिया था.

पीएम नरेंद्र मोदी को एम्स मदुरै के लिए आधारशिला रखना है. एक अनौपचारिक सार्वजनिक बैठक के बाद, पीएम मोदी दोपहर 1:10 बजे केरल के लिए प्रस्थान करेंगे.

प‍िछली यात्रा के दौरान भी यही प्रतिरोध

गौरतलब है क‍ि मोदी की पिछली तम‍िलनाडु यात्रा के दौरान भी यही प्रतिरोध किया गया था. डीएमके, एमडीएमके और समर्थक तमिल समूहों द्वारा काले झंडे लगाकार  विरोध किया गया था जब वह कैंसर संस्थान और ड‍िफेंस एक्सपो में आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement